अक्षय कुमार की स्काई फोर्स की हो रही तारीफ

सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस मूवी से वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। ‘स्काई फोर्स’ को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं। ऑडियंस को भी इम्प्रेस करने में फिल्म सफल हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म की अच्छी शुरुआत हुई है और इसने पहले दिन ही डबल डिजिट में कमाई कर ली है।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने भारत में ओपनिंग डे पर 11.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वैसे यह अर्ली एस्टीमेट है, ऑफिशियल डेटा आने के बाद कलेक्शन में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। उम्मीद है कि फर्स्ट वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ‘स्काई फोर्स’ की कमाई उछाल आ सकता है। ‘स्काई फोर्स’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़ों का इंतजार है। स्काई फोर्स’ की कहानी साल 1965 में भारत-पाकिस्तान के बीच हवाई युद्ध पर आधारित है। इसे भारत की पहला एयर स्ट्राइक भी कहा जाता है। इसमें अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। ‘स्काई फोर्स’ का एक-एक विजुअल कमाल का है। देशभक्ति से भरपूर ‘स्काई फोर्स’ की दिल छू लेने वाली कहानी ऑडियंस को पसंद बहुत पसंद आ रही है, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी साफ नजर आ रहा है। ‘स्काई फोर्स’ का बजट लगभग 160 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा रकम वीएफएक्स पर खर्च हुए हैं। (हिफी)