90 घंटे के काम पर दीपिका पादुकोण ने दिया जवाब

दीपिका पादुकोण जो इन दिनों अपनी मां बनने के लाइमलाइट से दूर बेटी दुआ पादुकोण सिंह के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि सोशल मीडिया के जरिए वह फैंस के साथ अपने ख्यालों और राय को जरूर शेयर कर रही हैं। इसी के चलते हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर करते हुए दीपिका ने नाराजगी जाहिर की। दरअसल, अपने पोस्ट में उन्होंने लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के अध्यक्ष एसएन सुब्रह्मण्यन द्वारा कर्मचारियों के वर्कलाइफ बैलेंस के संबंध में हाल ही में किए गए एक कमेंट पर चिंता व्यक्त की, जिसमें कर्मचारियों के साथ हुई एक मीटिंग में सुब्रमण्यन ने सुझाव दिया कि कर्मचारियों को सफल होने के लिए सप्ताह में सातों दिन काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए। इसे लेकर दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी असहमति जताई और इस बयान को चौंकाने वाला बताया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने वर्क लाइफ बैलेंस और मेंटल हेल्थ के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ऐसे वरिष्ठ पदों पर बैठे लोगों को इस तरह के बयान देते देखना चौंकाने वाला है। मानसिक स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है। अन्य पोस्ट में उन्होंने कैप्शन दिया, और उन्होंने ज्यादा खराब कर दिया। एक्ट्रेस का ये रिएक्शन तब आया है जब 9 जनवरी को बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन एंड टूब्रो की चेयरपर्सन ने 90 घंटे काम करने की वकालत की। कर्मचारियों से बातचीत के दौरान एलएंडटी प्रमुख ने कहा, मुझे खेद है कि मैं रविवार को आपसे काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर मैं रविवार को आपसे काम करवा पाऊं तो मुझे ज्यादा खुशी होगी। आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं? इसी पर दीपिका पादुकोण ने करारा जवाब दिया है। (हिफी)