घर के सभी काम करती हैं हिना खान

टीवी और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ को लेकर चर्चा में हैं। इसकी कुछ अनदेखी तस्वीरें एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की हैं। हिना खान अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव हैं। जहां वो अपनी लाइफ की हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ की अनदेखी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें उनका बहुत खूबसूरत लुक देखने को मिला। हिना खान इन तस्वीरों में एक सिंपल गृहिणी के लुक में नजर आ रही हैं। हर तस्वीर में उन्होंने सूती साड़ी पहनी हुई है। वहीं एक तस्वीर में हिना खान मार्केट में लौकी खरीदते हुए भी दिखाई दी है। तस्वीरें शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘क्या आपने गृह लक्ष्मी देख ली?’ इन तस्वीरों में माथे पर बिंदी, बालों में चोटी और प्रिंटेड साड़ी पहने हुए हिना बहुत ही सुंदर लग रही हैं। हिना खान के साथ इस सीरीज में एक्टर चंकी पांडे भी अहम किरदार में हैं। कुछ दिनों पहले दोनों ने सिद्धिविनायक मंदिर में आशीर्वाद भी लिया था। बता दें कि हिना खान इस वक्त अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस को स्टेज थ्री का ब्रेस्ट कैंसर है।
हिना खान उनसे जुड़े हुए लोगों के लिए और उनके फैंस के लिए पिछला साल काफी ज्यादा मुश्किलों से भरा हुआ रहा है क्योंकि पिछले साल ही हिना खान को पता चला कि बेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। जबसे हिना खान से जुड़े लोगों को ये पता चला कि उनको बेस्ट कैंसर है, उस दिन उनके फैंस और परिवारवालों को उनके हेल्थ की चिंता रहती है। इन सबके बाद भी हिना अपने हेल्थ और काम दोनों का ध्यान रखती हैं। (हिफी)