आईफा अवार्ड 8 मार्च से, माधुरी समेत कई कलाकार पहुंचे जयपुर

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स (आईफा) 8 मार्च से शुरू हो रहा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 2 दिनों तक चलने वाले इस ग्रांड समारोह में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। यहां माधुरी दीक्षित से लेकर नुसरत भरूचा जैसी एक्ट्रेस पहुंच गई हैं। बाकी के फिल्मी सितारे भी जयपुर में शिरकत करने वाले हैं। यहां आईफा अवॉर्ड्स 2025 दो दिनों तक 8 और 9 मार्च को चलने वाला है। भारतीय फिल्मों का सबसे पॉपुलर और प्रिस्टीजियस अवॉर्ड समारोह आईफा अवॉर्ड्स माधुरी दीक्षित ने जयपुर पहुंचते ही कहा, आईफा अवॉर्ड्स मेरे दिल के काफी करीब रहा है। इसके साथ मेरा पुराना नाता है। मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मैं इस ईवेंट में शामिल हो रही हूं। अब इस साल ये अवॉर्ड जयपुर में हो रहा है जिसको लेकर मैं और भी उत्साहित हूं। वहीं एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने कहा, मैं आईफा को लेकर बेहद उत्साहित हूं। जयपुर ने इस बात को और भी खास बना दिया है। मैं यहां 4 दिन रहूंगी और इस दौरान राजस्थान को भी एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। जयपुर में इस अवॉर्ड सेरेमनी की धूम देखने को मिलने वाली है। इससे पहले यहां विजय वर्मा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और कई फिल्मी सितारे पहले ही पहुंच गए हैं। इसके साथ ही यहां शाहरुख खान से लेकर तमाम बड़े सुपरस्टार्स भी शामिल होने के लिए पहुंचने वाले हैं।
बता दें कि भारतीय सिनेमा के इस प्रीस्टीजियस अवॉर्ड की शुरुआत साल 2000 में लंदन में हुई थी। इसके बाद से हर साल इस अवॉर्ड को होस्ट किया जाता है। अमिताभ बच्चन इस अवॉर्ड के ब्रांड एंबेसडर हैं। (हिफी)