फिल्मी

कंगना की फिल्म इमरजेंसी रिलीज

कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म 17 जनवरी यानी आज रिलीज हो गई है, फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है जबकि फिल्म में कंगना रनौत के अलावा श्रेयस तलपदे, सतीश कौशिक, विशाक नायर, मिलिंद सोमन और अनुपम खेर नजर आते हैं। फिल्म की कहानी इंदिरा गांधी के बचपन से शुरू होती है। फिल्म में दिखाया जाता है कि किस तरह उनके अपनी बुआ विजय लक्ष्मी के साथ संबंध अच्छे नहीं होते हैं। पिता और पति के साथ संबंधो में भी उतार चढ़ाव रहते हैं।
फिल्म की कहानी में इंदिरा गांधी की जिंदगी की अहम घटनाओं को कवर किया गया है। इनमें उनका प्रधानमंत्री बनने से लेकर ऑप्रेशन ब्लू स्टार तक शामिल है। फिल्म की स्क्रिप्ट काफी कमजोर है, सिर्फ घटनाओं का ब्योरा मात्र आता है और उन्हें स्थापित नहीं किया जाता है। फिर स्क्रिप्ट में सबसे बड़ी कमी यह है कि ये बहुत ही ज्यादा ड्रामैटिक है और फिल्म में शुरू से ही एक टोन सेट कर दी जाती है। सबसे अजीब संसद में अटल बिहारी वाजपेयी और जगजीवन राम का गाना है जिसमें इंदिरा गांधी भी उनका साथ देती हैं।
पहले ही सीन से इंदिरा और उनके रिश्तों को लेकर एक नेगिटिविटी दिखाई जाती है। अपोजिशन लीडर्स शुरू से ही चमकते नजर आते हैं। इंदिरा को अधिकतर मौकों पर बेहद कमजोर दिखाया गया है। जिस तरह की एक्टिंग हुई है वो मजाक से कम नहीं। इमरजेंसी कुल मिलाकर ना तो मनोरंजन करती है और ना ही इतिहास से इंसाफ। जहां कंगना कंगना रहती हैं वहां अच्छा लगता है, जहां वो इंदिरा बनती हैं, वहां बिल्कुल भी इम्प्रेसिव नहीं है। संजय गांधी के रोल में विशाक नायर ने अच्छा काम किया है। सैम मानेक शॉ के रोल में मिलिंद सोमन जमे हैं। सेकंड हाफ पहले हाफ के कमपैरीजन में अच्छा है। लेकिन बायोपिक बनाते समय जिस तरह की सावधानियां और बारीकियों की जरूरत होती है, कंगना उनमें पूरी तरह चूक गई है। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button