फिल्मी

किटू गिडवानी ने छोड़ दिया था शक्तिमान शो

90 के दौर में एक टीवी शो का क्रेज बच्चों में सबसे ज्यादा हुआ करता था। ये वो शो है, जिसको देखने के लिए बच्चे टीवी के चिपक जाते थे। 1997 से 2005 तक चले इस शो का नाम है ‘शक्तिमान’। ‘शक्तिमान’ इंडियन टेलीविजन के आईकॉनिक शोज में से रहा है, जिसने टीवी की दुनिया में हलचल पैदा कर दी थी। देश के इस पहले सुपरहीरो शो को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और देखते ही देखते हर बच्चे का फेवरेट बन गया। शो में गंगाधर से लेकर गीता विश्वास तक को लोग आज भी याद करते हैं, लेकिन, एक कलाकार ने इस सुपरहिट शो को शुरुआती दिनों में ही छोड़ दिया था। किटू ने कहा- ‘मुकेश जी बहुत ही पेशनेट हैं। डाउन टू अर्थ हैं। मुझे उनसे कोई परेशानी नहीं थी। उनकी तरह मैं भी ओपिनियन रखती हूं। उस वक्त तो उन्हें ठीक से एक्ट्रेसेस से बात करनी भी नहीं आती थी। मुझे लगता है कि उन्हें मेरे शो छोड़ने से काफी दुख हुआ होगा, तभी कभी कॉल नहीं किया। हां, डायरेक्टर दिनकर जानी ने जरूर मेरे शो छोड़ने के पीछे की वजह पूछी थी, लेकिन मुकेश ने कभी नहीं पूछा। उन्हें दुख पहुंचाने का मुझे गम है। मैं अपने जुनून और उलझन में थी, इसलिए कभी भी किसी को कॉल नहीं किया। मैं भी इंसान हूं, मन में अलग-अलग चीजें आती हैं।’
सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में किटू गिडवानी ने ‘शक्तिमान’ छोड़ने के पीछे की अपनी वजह के बारे में बात की। उन्होंने साथ ही ये बात भी मानी कि आज भी उन्हें अपने इस फैसले पर पछतावा होता है। किटू गिडवानी ने इसके
बारे में बात करते हुए कहा- ‘हमने कहां-कहां शक्तिमान की शूटिंग नहीं की। कई डरावने लोकेशन्स होते थे। पता नहीं उन दिनों मेकर्स के पास क्या-क्या आईडिया थे। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button