फिल्मी

महिमा मकवाना ने बचपन से ही बांटी माँ की जिम्मेदारी

वेब सीरीज शो टाइम में नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी, मौनी रॉय और श्रिया सरन जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आए, लेकिन इस शो में सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस महिमा मकवाना ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया। महिमा मकवाना टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं। साथ ही उन्होंने हिंदी समेत तेलुगु सिनेमा के कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है। महिमा ने 2021 में सलमान खान की फिल्म अंतिमरूद फाइनल ट्रुथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वहीं 2017 की तेलुगु फिल्म वेंकटपुरम से उन्होंने साउथ फिल्मों में डेब्यू किया था। कम ही लोगों को पता होगा कि महिमा बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस टीवी में काम कर चुकी हैं। उनका शो सपने सुहाने लड़कपन के काफी हिट हुआ था। महिमा की संघर्ष की कहानी लोगों के लिए प्रेरणा है। 5 अगस्त 1999 को मुंबई में जन्मी महिमा यहीं पली बढ़ी। उनके पापा का कंस्ट्रक्शन बिजनेस था, लेकिन वह 6 महीने की थीं, तभी उनके पापा का निधन हो गया। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पापा के चले जाने के बाद सारी जिम्मेदारियां उनकी मां पर आ गईं। तब उनकी मां सिर्फ 20 साल की थीं। महिमा का बचपन चॉल में बीता। उन्होंने जिंदगी के उतार चढ़ाव को बहुत करीब से देखा और यह बात उनके अभिनय में भी दिखती है। मां के साथ घर की जिम्मेदारियों में हाथ बंटाने के लिए उन्होंने बचपन से ही काम करना शुरू कर दिया। 10 साल की उम्र से वह कमाने लगीं। टीवी में काम करने के साथ ही वह फिल्मों के भी ऑडिशन देती रहीं। फिर उन्हें सलमान खान की फिल्म अंतिम में रोल मिला। महिमा चाहती हैं कि आने वाले समय में वह वुमन-सेंट्रिक फिल्मों में काम करें।
बता दें कि महिमा का बचपन मुंबई में ही गुजरा और उनकी पढ़ाई-लिखाई भी मायानगरी में ही हुई। महिमा जब महज 6 महीने की थीं, उस वक्त उनके पिता का निधन हो गया था। महिमा और उनके बड़े भाई को उनकी मां ने पाला-पोसा। महिमा ने अपनी पढ़ाई-लिखाई मैरी इमैकुलेट गर्ल्स हाई स्कूल में की। इसके बाद उन्होंने मास मीडिया में बैचलर डिग्री ली। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button