फिल्मी

माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा फिल्मों से बाहर

माला सिन्हा अपने समय में कई हिट फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने हिन्दी के अलावा बंगला और नेपाली फिल्मों में भी काम किया। वह अपनी टैलेंट और ब्यूटी के दम पर उस दौर में कई बड़े स्टार की हीरोइन बनीं। वह 1950 से लेकर 1970 तक फिल्मों में एक्टिव रहीं। उन्होंने सौ से अधिक फिल्मों में काम किया, इनमें से कुछ है- प्यासा (1957), धूल का फूल (1959), अनपढ़, दिल तेरा दीवाना (1962), गुमराह, बहुरानी, गहरा दाग (1963), हिमालय की गोद में (1965)। वह अधिकतर धर्मेन्द्र, राज कुमार, राजेन्द्र कुमार, बिस्वजीत, किशोर कुमार, मनोज कुमार और राजेश खन्ना के साथ अपोजिट नजर आईं।
उनकी एक बेटी प्रतिभा सिन्हा है प्रतिभा भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं। उन्होंने भी अपनी मां की तरह ही बॉलीवुड में करियर बनाना चाहा और कुछ फिल्मों में दिखीं भी। हालांकि माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस नहीं कर पाई और कुछ ही फिल्मों के बाद वह पर्दे से गायब हो गईं। प्रतिभा अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही संगीतकार नदीम सैफी के प्यार में पड़ गई। माला सिन्हा इस रिश्ते के खिलाफ थी और इसका बड़ा कारण यह था कि नदीम पहले से शादीशुदा थे। उस दौरान नदीम और प्रतिभा के रिश्ते सुर्खियों में रहे। माला सिन्हा अपनी बेटी प्रतिभा पर बंदिशें लगाती तो वह नदीम से छुप- छुप कर मिलती। बाद में प्रतिभा ने नदीम पर किडनैपिंग का आरोप लगा दिया। वहीं नदीम ने एक इंटरव्यू में कहा कि मां और बेटी मिलकर उनके साथ गेम खेल रही हैं। यह सबके बाद प्रतिभा ने इंडस्ट्री और मीडिया से दूरी बना ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतिभा अपनी मां माला सिन्हा के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित घर में रहती है। प्रतिभा ने 1992 में आई फिल्म महबूब मेरे महबूब से डेब्यू किया था। इसके बाद प्रतिभा दिल है बेताब, मिलिट्री राजा, तू चोर मैं सिपाही, कल की आवाज, पोकिरी राजा में दिखीं। वहीं 1996 में आई आमिर खान की सुपरहिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी में वह एक स्पेशल डांस में दिखी, जिसे काफी पसंद किया गया था। आखिरी बार वह 2000 में आई फिल्म ले चल अपने संग में वह नजर आईं। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button