आइटम सांग की हीरोइन बनकर रह गयीं मल्लिका शेरावत

करियर की शुरुआत में एक्ट्रेस ने एक सुपरहिट फिल्म देकर तहलका मचा दिया था। वो रातोंरात स्टार बन गई थीं। 22 साल के लंबे करियर के दौरान उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन धीरे-धीरे वो लीड से साइड रोल में खिसकती चली गईं। कभी वो फिल्मों में चंद मिनट के रोल में नजर आतीं, तो कभी आइटम सॉन्ग से सारी लाइमलाइट लूट ले जातीं। बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग और बोल्ड सीन्स से तहलका मचाने वाली मल्लिका शेरावत ने अपने पिता से बगावत कर फिल्मों की राह चुनी थी। उनका परिवार नहीं चाहता था कि वो फिल्मों की चकाचौंध भरी दुनिया का हिस्सा बनें। एक्ट्रेस ने जब पिता के सामने एक्टिंग में करियर बनाने की इच्छा जाहिर कि तो उनके परिवार ने उन्हें बेदखल कर दिया।
मल्लिका शेरावत ने अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनके पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया था जिसके बाद उन्होंने अपनी मां के नाम से पहचान बनाई। शेरावत एक्ट्रेस की मां का नाम है। मल्लिका शेरावत ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था, तो वो रीमा लांबा के नाम से जानी जाती थीं। उनकी पहली फिल्म में उन्हें रीमा लांबा के नाम से ही क्रेडिट मिला था। एक्ट्रेस ने करीना कपूर और तुषार कपूर की फिल्म जीना सिर्फ मेरे लिए से एक्टिंग डेब्यू किया था। वो इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं। उसके बाद वो ख्वाहिश, किस किस की किस्मत जैसी फिल्मों में दिखी थी जिसमें उनके काम को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था। मल्लिका शेरावत को इमरान हाशमी के साथ फिल्म मर्डर से बॉलीवुड में पहचान मिली थी। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टारडम के शिखर पर पहुंचा दिया था। अनुराग बसु के निर्देशन में बनी मर्डर ने बॉक्स-ऑफिस पर जमकर बवाल काटा था। मुकेश भट्ट द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म ने लागत से चार गुना ज्यादा कमाई की थी। महज 5 करोड़ के छोटे से बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 22.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सभी को हैरान कर दिया था। इस फिल्म की सफलता का श्रेय मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी के बीच फिल्माए गए सिजलिंग हॉट सीन्स को मिला था जिसकी चारों तरफ खूब चर्चा हुई थी। इसके अगले ही साल मल्लिका शेरावत चाइनीज फिल्म द मिथ में नजर आई थीं। इसमें एक्ट्रेस के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी। फिल्म कमाई के मामले में भी ठीक-ठाक प्रदर्शन करने में सफल रही थी। उसके बाद वो कई फिल्मों का हिस्सा रहीं, लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास सफल नहीं हुई। (हिफी)