फिल्मी

करीना समेत कई लोग साउथ सिनेमा में करेंगे डेब्यू

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच की सीमाएं धुंधली हो रही हैं। क्योंकि 2025 में बॉलीवुड के कई एक्टर्स साउथ इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इनमें करीना कपूर भी शामिल हैं।
मिर्जापुर और विक्टोरिया एंड अब्दुल जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर अली फजल 2025 में पैन-इंडिया फिल्म ठग लाइफ के जरिए साउथ में अपना डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में वह लेजेंडरी कमल हासन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
इसी प्रकार फाइटर और गुड़गांव जैसी फिल्मों से चर्चा में आए अक्षय ओबेरॉय अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी पहली साउथ फिल्म टॉक्सिक है जिसमें वह यश, कियारा आडवाणी, नयनतारा और हुमा कुरैशी के साथ नजर आएंगे।
अक्षय इतने शानदार कलाकारों के साथ बड़े पर्दे पर अपनी मौजूदगी को लेकर रोमांचित हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि उनका साउथ डेब्यू अविस्मरणीय हो। द रेलवे मैन और अस्पिरेंट्स जैसे प्रोजेक्ट्स से पहचान बनाने वाले सनी हिंदुजा मलयालम फिल्म हेलो मम्मी के साथ साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। यह कॉमेडी-हॉरर फिल्म डर और हंसी का एक दिलचस्प मिक्स है, जो एक एक्टर के तौर पर सनी के एक्टिंग टैलेंट को दिखाती है।
शनाया कपूर बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों में अपना डेब्यू वृषभा फिल्म के साथ कर रही हैं। इस फिल्म में वह सुपरस्टार मोहनलाल के साथ नजर आएंगी। मोहनलाल के अलावा फिल्म में रोशन मेका, गरुड़ राम, सिमरन और श्रीकांत सहित कई स्टार कलाकार शामिल हैं।
लूडो और मिसमैच्ड में अपनी मासूमियत और चार्म से दर्शकों का दिल जीतने वाले रोहित सराफ भी ठग लाइफ के जरिए साउथ सिनेमा में कदम रख रहे हैं।
बॉलीवुड की क्वीन करीना कपूर खान 2025 में साउथ इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करेंगी। उनके इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन करीना इसे बड़ा साउथ फिल्म प्रोजेक्ट कह चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button