मौसमी ने बताया राजेश खन्ना को घमंडी

राजेश खन्ना की को-स्टार ने हाल ही में उनके बारे में बात करते हुए इस बात को एक बार फिर दोहराया। राजेश खन्ना के साथ 3 फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुकीं मौसमी चट्टर्जी कहती हैं कि ‘काका’ की सफलता उनके सिर पर चढ़ गई थी। मौसमी चट्टर्जी ने इशारों-इशारों में राजेश खन्ना को घमंडी कहा। एक्टर संग काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, ‘हमारे दौर में एक एक्टर जो घमंडी था वो राजेश खन्ना थे। वो अपने दिमाग पर आखिर स्टारडम का असर कैसे नहीं होने देते। मौसमी आगे कहती हैं कि उन्होंने 70-80 के दशक में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थीं। ऐसे में काफी मुश्किल था कि स्टारडम और सफलता का उनपर असर नहीं होता। एक्ट्रेस के मुताबिक ऐसे में किसी भी एक्टर के लिए अपने घमंड पर काबू पाना काफी मुश्किल होता है। मौसमी चट्टर्जी ने राजेश खन्ना के साथ ‘भोला भाला’, ‘प्रेम बंधन’ और ‘घर परिवार’ में काम किया। मौसमी चट्टर्जी और राजेश खन्ना की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। एक्ट्रेस ने पिछले साल बताया था कि वो राजेश खन्ना से उनके आखिरी पलों में मिलने गई थीं। मौसमी चट्टर्जी ने बताया था कि वो अपनी छोटी बेटी के साथ एक्टर से मिलने पहुंची थीं। उन्होंने कहा था, ‘राजेश खन्ना ने मेरी बेटी से कहा था, ‘तुम्हारी मां पागल थी, लेकिन हमसब उनसे काफी डरते थे। वो किसी भी बेकार की चीज में यकीन नहीं करती थी’।’ इसी इंटरव्यू में मौसमी चट्टर्जी ने कहा था कि अमिताभ बच्चन अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी स्ट्रगल कर रहे थे। (हिफी)