क्रांतिवीर में नाना पाटेकर के डांस ने मचाया था धमाल

नाना पाटेकर हिंदी सिनेमा के एक शानदार एक्टर हैं। नाना गंभीर से लेकर कॉमेडी रोल में अपने अभिनय से जान डाल देते हैं। नाना ने बतौर एक्टर कुछ ही फिल्में की हैं, लेकिन जिस फिल्म में भी नाना होते हैं, दर्शकों का ध्यान उन्हीं पर होता है। साल 1994 में एक फिल्म आई थी क्रांतिवीर। यह फिल्म नाना के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी। क्रांतिवीर में नाना का रोल बेहद दमदार था और फिल्म के क्लाइमैक्स में फांसी के वक्त जो उन्होंने डायलॉग बोला था, वो आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है। फिल्म क्रांतिवीर में नाना ने अपने डांस और रैप का भी जलवा दिखाया था। क्रांतिवीर का सॉन्ग मैंने देखा जब में लव रैप आज भी सुना जाता है। लव रैप में नाना पाटेकर ने डांस फ्लोर पर एक्ट्रेस बिंदु संग रोमांस किया था। सुदेश भोसले ने लव रैप को नाना पाटेकर की आवाज में गाया था। गाने को अमित कुमार, सपना मुखर्जी और पूर्णिमा ने भी आवाज दी थी। लव रैप में नाना को मॉडर्न लुक में देखा गया था। नाना ने ब्लू डेनिम जींस-जैकेट पहनी थी और जैकेट के अंदर रेड कलर की टी-शर्ट डाली हुई थी। इस गाने में नाना के एक्सप्रेशन और डांस की दर्शकों ने खूब तारीफ की थी। फिल्मों में नाना का बहुत कम डांस देखा जाता है, लेकिन क्रांतिवीर की तरह नाना ने अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, परेश रावल, और अनिल कपूर स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म वेलकम से भी
धमाका मचा दिया था। क्रांतिवीर एक सुपरहिट फिल्म है, जिसमें सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री एक्टर थे और ममता कुलकर्णी फिल्म की हीरोइन थी। (हिफी)