निकिता नायर व निर्माता शफी का निधन

‘मेरीकुंडोरु कुंजाडु’ फिल्म की चाइल्ड आर्टिस्ट और सेंट टेरेसा कॉलेज की पूर्व चेयरपर्सन निकिता नायर का निधन हो गया। वह 21 साल की थीं। निकिता बीएससी साइकोलॉजी की स्टूडेंट थीं। बीमारी के चलते इलाज के दौरान कोच्चि के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। उन्हें विल्सन डिजीज नामक एक दुर्लभ बीमारी थी।
निकिता नायर कोल्लम के करुनागप्पल्ली की रहने वाली थीं। बीमारी के कारण उन्हें दो बार लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी करानी पड़ी थी। दूसरी सर्जरी के एक हफ्ते बाद उनका निधन हो गया। वह अपनी मां नमिता माधवनकुट्टी (कप्पा टीवी) और पिता डॉनी थॉमस (यूएसए) को पीछे छोड़ गई हैं। निकिता अपने कॉलेज के दिनों में एक सक्रिय और प्रेरणादायक स्टूडेंट थीं।
उधर, गणतंत्र दिवस के मौके पर साउथ सिनेमा से एक बड़ी दुखद खबर आ रही है, जहां पर सेलिब्रिटी एक मशहूर हस्ती के चले जाने पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मलयालम फिल्म निर्माता शफी का 26 जनवरी को कोच्चि में 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें 16 जनवरी को स्ट्रोक हुआ था और तब से वे अस्पताल में भर्ती थे। प्रोड्यूसर के निधन पर मलयालम फिल्म उद्योग के अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन और चियान विक्रम सहित कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
जानकारी के मुताबिक, शफी का इलाज न्यूरोसर्जिकल इंटेंसिव केयर यूनिट में चल रहा था। उनके निधन पर शोक जताते हुए पृथ्वीराज सुकुमारन ने इंस्टाग्राम पर शफी की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘शांति से विश्राम
करें। (हिफी)