फिल्मी

मीना कुमारी व हेमामालिनी के इश्क मंे थे राजकुमार

राज कुमार ने अपनी अदाकारी डायलॉग डिलीवरी से एक दौर में अपनी अलग जगह बनाई। राज कुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था और फिल्मों में काम करने के लिए उन्होंने अपनी पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी। राज कुमार जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। दरअसल बाहर से काफी गर्म और अक्खड़ स्वभाव के दिखने वाले राज कुमार अंदर से काफी इमोशनल भी थे। कहा जाता है कि फिल्मों में साथ काम करने के दौरान राज कुमार को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था। राज कुमार हेमा मालिनी के बहुत बड़े फैन थे। राज कुमार हेमा मालिनी को किसी तरह अपने करीब रखना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने निर्देशक एफसी मेहरा को अपनी एक फिल्म में वैजयंती माला की जगह हेमा मालिनी को कास्ट करने के लिए कहा दिया था। वो फिल्म थी ‘लाल पत्थर’। हालांकि हेमा मालिनी ने इस फिल्म के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था। फिर राजकुमार ने खुद उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए मनाया। तब हेमा मालिनी धर्मेंद्र के साथ रिश्ते में थीं तो राज कुमार का प्यार परवान न चढ़ सका।
वहीं सुपरहिट फिल्म ‘पाकीजा’ में राज कुमार ने लिजेंडरी एक्ट्रेस मीना कुमारी के साथ काम किया था। कहा जाता है कि इस फिल्म में काम करने के दौरान राज कुमार मीना कुमारी को पसंद करने लगे थे। वह मीना कुमारी की खूबसूरती के कुछ इस तरह कायल हो गए थे कि वह उनके सामने अपने संवाद भी भूल जाते थे। हालांकि, मीना कुमारी के शादीशुदा होने की वजह से वह कभी अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाएं। तब मीना कुमारी की शादी फिल्म डायरेक्टर कमाल अमरोही से हो चुकी थी। इन दो हसीनाओं के प्यार में असफल रहने के बाद राज कुमार ने एयर होस्टेस जेनिफर से शादी कर ली। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button