भाग्यश्री का पीछा करते रहते थे सलमान

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने साल 1989 में ‘मैंने प्यार किया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म की सक्सेस के बाद वह रातोंरात स्टार बन गई थीं। ‘मैंने प्यार किया’ बतौर लीड रोल सलमान खान की पहली फिल्म थी। हाल ही में भाग्यश्री ने बताया कि ‘दिल दीवाना’ गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें लगा कि सलमान खान उनके साथ फ्लर्ट कर रहे थे। खैर, तुरंत उन्हें एहसास हुआ कि ऐसा कुछ भी नहीं है।
यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में भाग्यश्री ने बताया कि एक दिन सलमान उनके पास आए और बगल में बैठकर गाना गाने लगे। वह सेट पर हमेशा बहुत जेंटलमैन और मेरे लिए बहुत अच्छे रहे थे, इसलिए मैं समझ नहीं पाई। यह फ्लर्ट करने की लिमिट को पार करने जैसा लग रहा था और मैंने सोचा कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं?’ भाग्यश्री ने कहा, ‘वह मेरे पीछे-पीछे घूमते रहते थे और गाना गाते थे। मैं सोचती थी कि यह क्या हो रहा है? आखिरकार, उन्होंने मुझे एक तरफ ले जाकर कहा कि मुझे पता है कि तुम किससे प्यार करती हो।’ हालांकि, जैसे ही भाग्यश्री ने सलमान से पूछा कि उन्हें क्या पता है, तब एक्टर ने उनके बॉयफ्रेंड हिमालय का नाम लिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे हिमालय के बारे में पता है। क्यों न तुम उन्हें यहां बुला लो? मैं सोचने लगी, हे भगवान! यह कैसे हो सकता है।’
भाग्यश्री और हिमालय ‘मैंने प्यार किया’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और फिल्म रिलीज होने के तुरंत बाद 1990 में उन्होंने शादी कर ली। इस बारे में बात करते हुए भाग्यश्री ने बताया कि जब परिवार ने उनकी शादी में शामिल होने से मना कर दिया था, तब सलमान और डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने उनका साथ दिया था। (हिफी)