हनी सिंह को थप्पड़ मारने का भेद 9 साल बाद खुला

रैपर हनी सिंह की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘यो यो हनी सिंह: फेमस’ रिलीज हो गई है। इसमें उन्होंने उस अफवाह पर खुलासा किया है, जिसमें कहा गया था कि शाहरुख खान ने अमेरिका में शो के दौरान उन्हें थप्पड़ मारा था। यह भी कहा कि किंग खान ने इतने जोर से मारा था कि रैपर के सिर पर टांके लगवाने पड़े थे। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फिल्म में रैपर ने इस अफवाह को खारिज कर दिया और बताया कि असल में क्या हुआ था।
रिपोर्ट के मुताबिक, हनी सिंह ने खुलासा किया कि उस दिन वास्तव में क्या हुआ था। उन्होंने बताया कि इस घटना के बारे में कोई भी नहीं जानता है। वह अपने एक अमेरिकी टूर के दौरान परफॉर्म करने के लिए तैयार नहीं थे, जबकि उनकी टीम के लोग उन्हें बार-बार स्टेज पर जाने के लिए जोर दे रहे थे। इस बीच उन्हें तेज गुस्सा आ गया और उन्होंने अपने सिर पर मग मार लिया था, जिसकी वजह से उन्हें चोट लग गई थीडॉक्यूमेंट्री फिल्म में हनी सिंह ने पूरा किस्सा बताया। उन्होंने कहा, ‘किसी ने अफवाह फैलाई कि शाहरुख खान ने मुझे थप्पड़ मारा। वो मुझसे प्यार करते है, वो मुझ पर कभी हाथ नहीं उठाएंगे। अब मैं 9 साल बाद बताता हूं कि वास्तव में उस दिन क्या हुआ था। जब वह (शाहरुख खान) मुझे शो के लिए शिकागो ले गए तो मैंने कहा कि मैं परफॉर्म नहीं करना चाहता। मुझे लगा कि उस शो में मेरी मौत हो जाएगी। सभी ने मुझसे कहा कि मुझे तैयार होना चाहिए, लेकिन मैंने मना कर दिया।’ हनी सिंह ने आगे कहा, ‘मेरी मैनेजमेंट की टीम आ गई और कहा तुम तैयार क्यों नहीं हो रहे हो? मैंने बोला कि मैं नहीं जा रहा। मैं वॉशरूम गया, एक ट्रिमर लिया और अपने बाल ट्रिम कर दिए। मैंने कहा कि अब मैं कैसे परफॉर्म करूंगा? उन्होंने कहा कि कैप पहनकर परफॉर्म करो। वहां पर एक कॉफी मग पड़ा हुआ था उसे मैंने उठाया और अपने सिर पर मग मार लिया।’
डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह की बहन उस घटना को याद करते हुए भावुक हो गईं। उन्होंने बताया, ‘मैं अपने कमरे में थी। उन्होंने मुझे मैसेज किया कि कुछ ठीक नहीं है। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे प्लीज बचा लो, गुड़िया मुझे प्लीज बचा लो और फिर उसने कॉल काट दी। फिर मुझे पता चला कि वह अस्पताल में है और उसके सिर में टांके लगे हैं।’ (हिफी)