गायिका मोनाली ठाकुर कार्यक्रम के दौरान हुईं बीमार

जरा जरा टच मी’, ‘ख्वाब देखे झूठे मूठे’, ‘कुबूल कर ले’ जैसे कई हिट गाने गा चुकीं बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर मोनाली ठाकुर की तबीयत अचानक से एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में एडमिट कराया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में बेहद तकलीफ हो रही थी। सिंगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद फैंस उनकी सेहत को लेकर परेशान हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबहिक, सिंगर मोनाली ठाकुर पश्चिम बंगाल के दिनहाटा फेस्टिवल में 21 जनवरी शाम परफॉर्म कर रही थीं। इसी दौरान अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गईं। सिंगर परफॉर्मेंस के बीच में गाना गाते हुए रुक गईं और उन्होंने फैंस से कहा कि वो आज ठीक महसूस नहीं कर रही है। वीडियो में मोनाली अपनी ऑडियंस से माफी मांग रही हैं और कहती हैं कि वह बीमार हो गई हैं और अपनी परफॉर्मेंस को आगे नहीं कर पाएंगी। मोनाली कहती हैं, ‘मैं आपसे ईमानदारी से माफी मांगती हूं। मैं आज बहुत बीमार हूं। शो रद्द होने की कगार पर है।’ जानकारी के मुताबिक, उन्हें दिनहाटा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया। बाद मंे उन्हें कूचबिहार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, ये अभी साफ नहीं हो सका कि आखिर गाते-गाते सिंगर को ऐसा क्या हो गया था। (हिफी)