सुहाना खान ने अगस्त्य के साथ मनाया नये साल का जश्न

सुहाना खान और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं। साथ ही फोटोज में कुछ अन्य दोस्त भी नजर आ रहे हैं, जिन्हें देख कर लग रहा है कि सभी दोस्तों ने एक साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया है। जहां एक तरफ किंग खान, गौरी खान और अबराम ने एक साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया, वहीं सुहाना खान ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा और दोस्तों के साथ नए साल का वेलकम किया। वायरल हो रही फोटोज में दोनों को एक साथ देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज को अगस्त्य नंदा के फैन पेज द्वारा शेयर की गई है। फोटो में देखा जा सकता है कि सुहाना और अगस्त्य अपने दोस्तों के साथ ग्रुप फोटो के लिए पोज कर रहे हैं। सुहाना ने न्यू ईयर के लिए परफैक्ट सिल्वर गाउन कैरी किया है, वहीं बिग बी के नाती अगस्त्य ने एक फिटेड सूट पहना हुआ है, जिसमें वे काफी स्मार्ट दिख रहे हैं। दूसरी फोटो में दोनों अपने कार्ड को विश ट्री से बांध रहे हैं। सुहाना और अगस्त्य ने जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से अपने अभिनय की शुरुआत की, न केवल अपने बढ़ते रोमांस के लिए बल्कि अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए भी
ध्यान अपनी ओर खींचा है। सुहाना खान की अगली फिल्म ‘किंग’ है। इसमें वह अपने पिता शाहरुख खान संग नजर आएंगी। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। ‘किंग’ में अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। फिल्म की शूटिंग मार्च 2025 में शुरू होगी। मेकर्स इसे ईद 2026 के मौके पर रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं। ‘किंग’ एक बेहद ही शानदार और धमाकेदार फिल्म होने की उम्मीद की जा रही है। फिल्म में शाहरुख खान डॉन की भूमिका निभाएंगे और सुहाना खान को प्रोटेक्ट करते दिखेंगे। वहीं, अगस्त्य अगली बार श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे। फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर बेस्ड है। फिल्म सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की लाइफ पर बेस्ड है। ‘इक्कीस’ इस साल के आखिरी रिलीज होगी। (हिफी)