तनुश्री ने मनाया 41वां जन्मदिन

अपनी पहली ही फिल्म से लोगों को अपना आशिक बनाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने 19 मार्च को अपना 41वां जन्मदिन मनाया। पहली फिल्म में ही बोल्ड अंदाज दिखाकर रातों-रात सुर्खियां बटोरने वाली तनुश्री दत्ता का करियर उतना शानदार नहीं रहा, जितनी शानदार उनकी बॉलीवुड में शुरूआत रही थी। तनुश्री पिछले लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से गायब हैं। हालांकि, वो किन्हीं और कारणों से सुर्खियों में जरूर बनी रहीं।
तनुश्री दत्ता का जन्म 19 मार्च 1984 को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था। साल 2004 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतकर तनुश्री ने पहली बार लाइमलाइट बटोरी थी। इसके बाद तनुश्री ने 2004 के मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जहां वो शीर्ष 10 में शामिल रहीं।
मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद तनुश्री ने अन्य अभिनेत्रियों की तरह फिल्मी दुनिया का रुख किया। उन्होंने साल 2005 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा। इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं ‘चॉकलेट’ और ‘आशिक बनाया आपने’। भारी भरकम स्टारकास्ट से सजी फिल्म ‘चॉकलेट’ बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी। हालांकि, इसी साल रिलीज हुई तनुश्री की दूसरी फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन अपनी दूसरी ही फिल्म में तनुश्री दत्ता ने काफी ज्यादा बोल्ड सीन्स देकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म के टाइटल सॉन्ग में इमरान हाशमी के साथ उनकी बोल्ड केमेस्ट्री ने उन्हें रातों-रात लाइमलाइट में ला दिया था। इस गाने को आज भी बॉलीवुड के सबसे बोल्ड गानों में गिना जाता है। अपनी बोल्ड अदाओं के चलते तनुश्री दत्ता को एक के बाद एक कई फिल्में मिलने लगीं। इसके बाद 2006 में ‘भागम भाग’ और ‘ढोल’ जैसी हिट कॉमेडी फिल्मों में नजर आईं। इसके अलावा इसी साल वो ‘36 चाइना टाउन’ और ‘रकीब’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी थीं। हालांकि, तनुश्री दत्ता की कोई भी फिल्म कोई बड़ी हिट नहीं रही, लेकिन उनकी फिल्मोग्राफी में ‘रिस्क,’ ‘गुड बॉय बैड बॉय’, ‘स्पीड’, ‘रामारू द सेवियर’, ‘सास बहू और सेंसेक्स’, ‘रोक’ और ‘अपार्टमेंट’ जैसी फिल्में शामिल हैं।