विद्या बालन का शॉल व साल में कन्फ्यूजन

बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी खूब एक्टिव रहते हैं और इसके जरिए फैंस का एंटरटेनमेंट करते रहते हैं। उसी प्रकार से एक्ट्रेस विद्या बालन भी अपनी फिल्मों के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी फनी रील क्रिएट करके अपने फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट करती हैं। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें वह फनी रील क्रिएट कर रही हैं और शॉल और साल के बीच में कंफ्यूज होकर कहती हैं कि यह तो 2 साल पुराना है।
विद्या बालन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फनी वीडियो शेयर किया हैं, जिसे पोस्ट करते हुए लिखा- जब जनवरी पिछला साल लगे। इस वीडियो में विद्या बालन मस्टर्ड कलर का सूट और मस्टर्ड येलो कलर बेस में मल्टी कलर प्रिंट्स वाली शॉल पहने नजर आ रही हैं। इस बीच पीछे से आवाज आती है कि नया साल मुबारक हो, जिस पर विद्या बालन पलट कर कहती हैं कि नहीं भाई साहब यह तो 2 साल पुराना शॉल है। वह शॉल और साल के बीच में कंफ्यूज हो गई, सोशल मीडिया पर विद्या का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर फनी इमोजी शेयर कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा कि मैडम आप हमेशा ही हमारा एंटरटेनमेंट करती हैं, प्लीज आगे भी ऐसे ही करते रहें। विद्या बालन ने छोटे पर्दे पर एकता कपूर के शो हम पांच से इंडस्ट्री में कदम रखा था, उन्हें उनकी बॉडी और लुक्स को लेकर बहुत सारे कॉमेंट्स भी मिलें, लेकिन सबको पीछे छोड़ते हुए विद्या
बालन बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक बनीं। कुछ समय पहले वह भूल भुलैया 3 में मंजुलिका के किरदार में नजर आई थीं, जिसमें उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर हर कोई हैरान रह गया था। इसके अलावा विद्या बालन शकुंतला देवी, शेरनी, जलसा जैसी ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। (हिफी)