सीएम डॉ. यादव से 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष पनगढ़िया एवं आयोग के सदस्यों ने भेंट की

भोपाल। वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया और उनके साथियों ने मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री मोहन यादव से भेंट की। इस अवसर पर आयोग के अन्य सदस्य अजय नारायण झा, एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पांडा, डॉ. सौम्या कांति घोष, सचिव ऋत्विक पांडे और संयुक्त सचिव केके मिश्रा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आयोग के अध्यक्ष और सदस्यगण का स्वागत किया और उन्हें अंगवस्त्रम् पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही, मुख्यमंत्री ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वय जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल, राज्य मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य, मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस भेंट के दौरान वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. पनगढ़िया और उनके साथियों ने राज्य की वित्तीय स्थिति और विकास के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया।