हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण के लिए लगेंगे 18 काउंटर: सिटी मजिस्ट्रेट

हरिद्वार। चारधाम यात्रा को लेकर फिलहाल पर्यटन कार्यालय पर गतिविधियां नहीं दिख रही हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर से यात्रा को लेकर रूपरेखा बनाई जा रही है। बीते वर्ष की भांति इस बार भी ऋषिकुल ग्राउंड में ही ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की जा रही है। हालांकि बीते वर्ष की परेशानियों को देखकर इस बार अधिकृत एजेंसी को 18 पंजीकरण काउंटर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने जहां सभी विभागों को तैयारी के संबंध में निर्देशित किया। वहीं उन्होंने जल्द ही जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में विभागों की बैठक बुलाने के लिए भी जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल को तैयार रहने के लिए कहा। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि बीते वर्ष ऋषिकुल ग्राउंड से करीब 1 लाख यात्रियों का स्लॉट के आधार पर ऑफलाइन पंजीकरण किया गया था। इसमें तमाम परेशानियां शुरुआत में ही सामने आईं थीं।
परेशानियों को देखते हुए इस बार अधिकृत कंपनी इथिक इंफोटेक को निर्देशित किया जाएगा कि वह काउंटर की संख्या बढ़ाएं। वहीं कुछ काउंटर पर हेल्प डेस्क बनाने की भी योजना है। इससे जो लोग स्वयं अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करना चाहेंगे उनको मदद दी जाएगी। इससे भीड़ को कई हिस्सों में बांटा जा सकेगा।