देश

सफाई होगी आसान, आए 38 नए वाहन

ग्वालियर । स्वच्छता के कार्य को गति देने के लिए नगर निगम के बेड़े में 3.99 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 38 नए वाहनों को शामिल किया गया है। महापौर डा. शोभा सिकरवार ने इन वाहनों का पूजन किया और कहा कि इन वाहनों से जहां निगम अमला तकनीक एवं संसाधनों की ओर से मजबूत होगा, वहीं सीएनजी टिपर वाहनों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक सकारात्मक पहल होगी। नगर निगम द्वारा 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से दो करोड़ 18 लाख 34 हजार 800 रुपये से दो थ्रीडीएक्स एक्सकेवेटर कम लोडर मशीन, 10.5 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले चार बड़े डंपर एवं पांच क्यूबिक मीटर क्षमता के दो मिनी डंपर खरीदे हैं।
इन सभी वाहनों का उपयोग सीएंडडी वेस्ट कलेक्शन एवं डिस्पोजल प्लांट तक परिवहन के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम निधि से एक करोड 81 लाख 16 हजार रुपये की लागत से दो क्यूबिक मीटर क्षमता वाले 28 नए सीएनजी डोर-टू-डोर क्लोज्ड टिपर वाहन क्रय किए हैं। इनका उपयोग प्राइमरी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए किया जाएगा। निगमायुक्त किशोर कान्याल ने बताया कि ये वाहन आने के बाद नगर निगम में डोर टू डोर टिपर वाहन 238 हो जाएंगे तथा निगम बेड़े में कुल 609 वाहन हो जाएंगे। निगम के अमले को संसाधनों की जो कमी महसूस की जा रही थी, इन वाहनों के आने से अब यह कमी बहुत हद तक कम होगी। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, सिटी प्लानर पवन सिंघल, सहायक सिटी प्लानर सुरेश अहिरवार, कार्यशाला प्रभारी शैलेन्द्र सक्सेना आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button