देश
भाजपा विधायक तीन दिन देंगे फीडबैक, पहले दिन कोटा संभाग के विधायकों की बैठक

जयपुर। मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न विषयों पर आज से विधायकों की फीडबैक बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक तीन दिन तक चलेगी। पहले दिन कोटा संभाग के विधायकों के साथ सीएम भजनलाल शर्मा ने फीडबैक लिया।
इन बैठकों के साथ संभवतरू राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों से लेकर संगठनात्मक नियुक्तियों का दौर भी शुरू होगा। प्रदेश में अभी करीब 30 हजार राजनीतिक नियुक्तियां होनी हैं।
कोटा संभाग के विधायकों की मीटिंग जनवरी माह में होने वाले रोजगार उत्सव, उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह के साथ ही विधायकों द्वारा अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की पुस्तिका जारी किए जाने के संबंध में चर्चा की जानी है। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की स्थिति, खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा होनी है।