देश
मुख्यमंत्री भजनलाल ने विपक्ष पर साधा निशाना

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अभी 15 हजार युवाओं की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है और उनकी सरकार हर वर्ष हिसाब देने का काम करेगी। भजनलाल शर्मा बोले कि हमने विपक्ष के विधायकों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने 31 हजार करोड़ के 76 हजार विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
सीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ऐसे महापुरुष जिन्होंने युवाओं को राहत दिखाई है। युवा दिवस पर मेरी ओर से सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं। आपको मन का दृढ़ संकल्प ही आपकी सफलता की कुंजी है। कांग्रेस सरकार पर सीएम भजनलाल शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि आपने युवाओं के साथ कुठाराघात किया जो कभी नहीं भूलेंगे।