सीएम धामी ने बाढ़ राहत कार्यों के लिए 14 करोड़ 73 लाख रुपये किए मंजूर

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कांप्लेक्स (स्टेडियम) की सुरक्षा के लिए बाढ़ सुरक्षा कार्यों के तहत पहली किश्त के रूप में 14 करोड़ 73 लाख रुपये सिंचाई विभाग को अवमुक्त करने को लेकर अनुमोदन कर दिया है। धनराशि अवमुक्त होने के बाद सिंचाई विभाग वहां बाढ़ सुरक्षा कार्यों को शुरू करेगा।
पिछली बरसात के सीजन में गौला नदी के उफान आने पर स्टेडियम से लगी सुरक्षा दीवार समेत एक बड़े हिस्सा नदी में समा गया था। चोरगलिया रोड का भी एक हिस्सा जमींदोज हो गया था। कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग की ओर से मौके पर बाढ़ सुरक्षा को लेकर कुछ कार्य कराए गए लेकिन वह नाकाफी थे। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जनवरी में राष्ट्रीय खेल होने हैं। इसे देखते हुए सिंचाई विभाग ने स्टेडियम की सुरक्षा के लिए बाढ़ सुरक्षा संबंधी कार्यों का 3682.92 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा था। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सिंचाई विभाग के प्रस्ताव के सापेक्ष 40 फीसदी धनराशि 14 करोड़ 73 लाख 18 हजार रुपये अवमुक्त करने के लिए अनुमोदन कर दिया है।