देश
मंत्रालय में ई-ऑफिस सिस्टम लागू, सीएम डॉ. यादव ने किया शुभारंभ

भोपाल। मध्य प्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ ही ई-ऑफिस की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास से ई-ऑफिस क्रियान्वयन प्रणाली का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डिजीटाइजेशन के अभियान को आज के युग में पारदर्शिता की दृष्टि से और कार्यों की तत्परता की दृष्टि से आवश्यक मानते हैं। यह सुशासन की दिशा में एक ठोस कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक जन हितैषी कार्यक्रमों, गरीब, महिला, किसान और युवा वर्ग के कल्याण को फोकस करते हुए मध्य प्रदेश सरकार डिजीटाइजेशन के माध्यम से आगे बढ़ना चाहती है। इस सिलसिले में आज से इस प्रणाली के माध्यम से कार्य प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि आम जनता को इस व्यवस्था से राहत प्राप्त होगी।