दो लाख छोटे कारोबारियों का ढाई हजार करोड़ का कर्ज माफ: सीएम सैनी

चण्डीगढ़। सीएम नायब सिंह सैनी ने मंत्रिमंडल की बैठक ली। बैठक के बाद सीएम नायब सैनी ने प्रेसवार्ता की। सीएम ने कहा कि कैबिनेट की मीटिंग में कई एजेंडों को मंजूरी मिली है। करदाताओं के लिए वन सेटलमेंट स्कीम को मंजूरी दी गई है। दो लाख छोटे कारोबारियों का ढाई हजार करोड़ का कर्ज माफ कर दिया गया है।
दिव्यांग श्रेणी में 10 और कैटेगरी को जोड़ा गया है। 32000 दिव्यांग जनों को पेंशन का लाभ मिलेगा। 21 प्रकार की दिव्यांग श्रेणियां को इसमें शामिल किया गया है। 208000 दिव्यांगों को पेंशन हर महीने मासिक मिलेगी।
चुलकाना में चुलकाना धाम बोर्ड बनाया जाएगा। धाम में पूजा स्थल का गठन किया गया है। कैबिनेट में हरियाणा क्लीन एयर प्रोजेक्ट के डीपीआर को मंजूरी दे दी गई है। प्रोजेक्ट पर लगभग 3647 करोड़ रुपये खर्च होंगे। आगामी 6 वर्षों में हरियाणा प्रदूषण मुक्त होगा। सीएम ने कहा कि कर्तव्य पथ पर समृद्ध हरियाणा की थीम पर झांकी प्रस्तुत होगी। वहीं कैबिनेट बैठक में बजट सत्र पर भी चर्चा हुई। सत्र की तारीखों पर जल्द फैसला लिया जाएगा। सीएम ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना की तैयारी चल रही है। योजना के लिए बजट में प्रावधान करेंगे। सीएम ने दोहराया कि संकल्प पत्र के सभी वादे पूरे किए जाएंगे।