भाजपा के साथ ओपी राजभर के गठबंधन की चर्चा तेज

लखनऊ। भाजपा के आंतरिक सर्वे के बाद सुभाषपा से गठबंधन की चर्चा तेज हो चुकी है। देश के गृहमंत्री हमेशा से उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी मुलाकात की और ओपी राजभर की एक बार फिर से वापसी को लेकर चर्चाएं भी की गई। गौरतलब है कि केंद्र में मोदी सरकार कैबिनेट विस्तार के बाद उत्तर प्रदेश में भी विस्तार होना है जिसमें ओपी राजभर को भी एक बार फिर से यूपी में मंत्री पद से नवाजा जा सकता है।
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के द्वारा कई एजेंसियों के माध्यम से सर्वे भी कराया जा रहा है इस सर्वे में या निकल कर भी सामने आया कि पूर्वांचल की कई ऐसी सीटें हैं जिस पर राजभर समाज के लोगो की अधिकता है यूपी के घोसी, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, आजमगढ़ और सलेमपुर समेत कई सीटों पर राजभर का प्रभाव है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की माने तो उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई मुलाकात के बाद ओमप्रकाश राजभर के लिए एनडीए का रास्ता लगभग साफ हो चुका है इसके साथ ही यूपी में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में एक बार फिर से ओपी राजभर को योगी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। पूर्वांचल के सीटों पर बीजेपी को काफी ज्यादा लाभ होने की संभावना है यही कारण है की निषाद पार्टी और अपना दल के साथ ही अब एक बार फिर से सुभाष पा को भी शामिल किया जाएगा।
इस गढ़ इस गठबंधन को लेकर कई बार ओपी राजभर भी संकेत देते नजर आए हैं। दरअसल केंद्र सरकार या राज्य सरकार के द्वारा दिए गए सभी फैसलों में ओपी राजभर ने सहमति भी जाहिर की है चाहे वह निकाय चुनाव के दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग जाना हो या फिर देश में चल रहे यूनिफॉर्म सिविल कोड का बुद्धा इन सभी मुद्दों पर ओपी राजभर ने अपनी सहमति जाहिर की है और लगातार विपक्ष पार्टी सपा पर हमलावर भी रहे हैं जो कि संकेत दे रहा है कि कहीं ना कहीं सुभाषपा का अब सॉफ्ट कॉर्नर बीजेपी की तरफ है और उन्हें एक बार फिर से नई पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है।