किसानों को दिल्ली सरकार की वजह से नहीं मिल रहा लाभ: शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का अब दिल्ली की सियासत में एंट्री हो गई है। उन्होंने किसानों की योजनाओं पर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की वजह दिल्ली की सरकार है। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो जारी कर किसानों के संबंध में बात रखी। इसमें उन्होंने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली के किसान मुझसे मिले थे, उन्हें कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। हमारे बीज ग्राम की योजना के लिए उन्होंने प्रपोजल ही नहीं भेजे। हमारी मैकेनाइजेशन की योजना है, सूक्ष्म सिंचाई योजना है, पर ड्रॉप मोर क्रॉप, एक नहीं कई योजनाएं हैं, पत्र में मैंने विस्तार से उल्लेख किया है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी तरफ से पैसा देने के लिए तैयार है, लेकिन दिल्ली की सरकार की वजह से किसानों का उन योजनाओं का लाभ ही नहीं मिल रहा है।