देश

हाईस्कूल में पहली बार 80 नंबर का आया हिंदी का पेपर, परीक्षार्थी खुश

हल्द्वानी। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गई। 109 परीक्षा केंद्रों पर 10434 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तो वहीं अनुपस्थित होने के कारण 292 छात्र पहले ही पेपर में फेल हो गए।
पहली बार हिंदी का 80 नंबर का पेपर दे रहे परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। परीक्षा केंद्रों पर सचल दल ने निगरानी बनाए रखी। कहीं भी अनहोनी की कोई सूचना नहीं मिली। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा सुबह दस बजे जनपद के 109 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई। उत्तराखंड में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय में 4346 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पंजीकृत 131263 विद्यार्थियों में से 126917 उपस्थित रहे।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिला ऊधम सिंह नगर में 1172 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, हरिद्वार में 1128, देहरादून में 626, उत्तरकाशी में 159, टिहरी में 187, पौड़ी में 153, चमोली में 116, रुद्रप्रयाग में 63, पिथौरागढ़ में 146, चंपावत में 72, अल्मोड़ा में 140, बागेश्वर में 92 व नैनीताल जिले में 292 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षकों ने परीक्षार्थियों की जांच के बाद उन्हें कक्ष में प्रवेश कराया। जनपद में हिंदी के पेपर के लिए 10726 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 10434 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 292 ने परीक्षा छोड़ दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button