देश
जल्द चार मिशन काम करेंगे, विभागों का रिव्यू करें मंत्री: सीएम यादव

भोपाल। राजधानी भोपाल में मोहन सरकार का 6 घंटे तक चले मंथन में 2025 का रोडमैप तैयार किया गया। इस दौरान सीएम ने कहा कि रोजगार पाने वाले भी बेरोजगारों की कैटेगरी में शामिल रहते हैं, इस विसंगति को दूर करने का काम किया जाए। सीएम ने कहा कि युवा, गरीब, महिला और किसान- इन चार प्रमुख वर्गों के कल्याण के लिए प्राथमिकता पर काम किए जाएंगे। इसके लिए जल्द चार मिशन काम करेंगे। इस तरह की बैठकें अब विभाग स्तर पर की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का बजट पांच साल में दोगुना करने का प्रयास है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी में मध्यप्रदेश आने की सहमति दी है।