इंदौर को मिली नए एटीसी टावर की सौगात

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर सिविल एविएशन मिनिस्टर किंजरापु राममोहन नायडू ने नए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर, फायर स्टेशन और गार्बेज प्लांट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट सुविधाओं के मामले में और भी आगे बढ़ गया। नए एटीसी टावर के शुरू होने के साथ ही अब विमानों को उतरने और उड़ने में पहले की अपेक्षा और भी बेहतर मार्गदर्शन मिल सकेगा। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर के लिए 3 मांगें रखी जिन पर मंत्री नायडू ने सहमति दी है।
नया एटीसी टावर और टेक्निकल ब्लॉक का निर्माण किया गया है। यह टावर 40 मीटर यानी करीब 120 फीट ऊंचा है। इसमें सात मंजिले हैं। इसमें अत्याधुनिक मशीनों को भी लगाया गया है जो विमान यातायात और सुगम बनाने में मदद करेंगी। पहली बार इंदौर पहुंचे मंत्री नाडयू ने सांसद शंकर लालवानी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी के साथ टावर सहित टेक्निकल ब्लॉक का उद्घाटन किया।