देशभर से बुरहानपुर पहुंचे महापौरों ने देखा कुंडी भंड़ारा

बुरहानपुर। बुरहानपुर में आयोजित महापौर सम्मेलन में शामिल होने देशभर से पहुंचे महापौरों ने कुंडी भंडारा देखा। जम्मू के महापौर राजेंद्र शर्मा और अखिल भारतीय महापौर परिषद के महामंत्री उमाशंकर गुप्ता सहित अन्य महापौरों को इतिहासकार होशंग हवलदार ने कुंडी भंडारे की विशेषता बताई। यहां उन्होंने लिफ्ट से नीचे उतर कर विश्व की एकमात्र जीवित भूमिगत जल वितरण प्रणाली का अवलोकन किया। इसी के साथ उन्होंने शहर के अन्य ऐतिहासकि धरोहरों का भ्रमण भी किया। इतिहासकार होशंग हवलदार ने उन्हें बताया कि कुंडी भंडारे को विश्व धरोहर में शामिल कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
महापौर सम्मेलन में गुजरात की चार महिला महापौर शामिल हुईं। इनमें भावनगर की कीर्ति बेन दानिधरिया, जूनागढ़ की गीता बेन परमार, जामनगर की बीना बेन कोठारी और सूरत शहर की महापौर हेमाली के बोघालवाला शामिल थीं। कीर्ति बेन ने नईदुनिया से चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे सम्मेलनों से काफी कुछ सीखने को मिलता है। दूसरे शहरों के नए प्रोजेक्ट व काम देखने को मिलते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छ सर्वेक्षण की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता से सुंदरता व स्वास्थ्य दोनों मिलते हैं। जूनागढ़ की गीता बेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश में कई तरह के बदलाव आए हैं। जी-20 देशों की बैठक भारत में होना देश के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है। सम्मेलन में उन्होंने समानता का मुद्दा उठाने की बात कही। सूरत की हेमाली ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दुनिया में भारत का रुतबा बढ़ाया है। गुजरात के सूरत माडल और विकास की देशभर में प्रशंसा होती है।