सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा हटाने की मंत्री सारंग में छेड़ी मुहिम,सामने खड़े होकर चलवाई जेसीबी

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में के सरकारी जमीनों पर लगातार अवैध कब्जा बढ़ता जा रहा है नगर निगम भूमिया पर कंट्रोल करने में नाकाम साबित हो रहा है अब मंत्री विश्वास सारंग ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा हटाने की मुहिम छेड़ दी है। मंत्री सारंग लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई की गई। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने खुद सामने खड़े होकर कार्रवाई करवाई। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मंत्री सारंग के निर्देश पर एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव ने करोंद इलाके में कार्रवाई की। यहां पर सरकारी जमीन पर प्लाटिंग की जा रही थी। यह देख मंत्री सारंग नाराज हो गए और उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंत्री के निर्देश मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और निगम अमला हरकत में आ गया। कुछ ही देर में जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण भी हटा दिया गया। मंत्री सारंग खुद नगर निगम अमले के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण को तत्काल तोड़ने के निर्देश दिए। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ताकि, हंगामा होने पर सख्ती से निपटा जा सके।
मंत्री सारंग ने शासकीय भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फेंसिंग लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि भू-माफिया शासकीय जमीनों पर कब्जा कर गरीब जनता को गुमराह कर भूमि का विक्रय करते हैं। जिससे जनता और शासन दोनों का नुकसान होता है। शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री सारंग ने बताया, इस अभियान को और अधिक सख्ती से चलाया जाएगा। उन्होंने नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में सर्वे के जरिए अवैध कब्जों की पहचान कर समय रहते उचित कार्रवाई करें।