देश

नड्डा ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा की

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित होते ही भारतीय जनता की इलेक्शन मशीनरी पूरी तरह सक्रिय हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश पार्टी कार्यालय में चुनाव प्रबंधन से संबंधित एक बैठक की अध्यक्षता कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान दिल्ली चुनाव के विभिन्न पहलुओं की निगरानी के लिए 43 कमेटियों का गठन किया गया। इसमें बूथ, विज्ञापन और सोशल मीडिया आदि के प्रबंधन से संबंधित कमेटियां शामिल हैं। भाजपा इस चुनाव को जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है और नड्डा ने इसमें राज्य स्तरीय नेताओं को अपना मार्गदर्शन दिया।
इस बैठक से पहले नड्डा ने दिल्ली भाजपा की चुनाव संचालन समिति की बैठक की भी अध्यक्षता की। इसमें राज्य भाजपा के वीरेंद्र सचदेवा, अलगा गुर्जर, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी, योगेश चंदोलिया, सतीश उपाध्याय, मंजीत सिंह सिरसा, विजेंद्र गुप्ता, कमलजीत सेहरावत, प्रवीण खंडेलवाल, पवन शर्मा, डॉक्टर हर्षवर्धन और बांसुरी स्वराज समेत कई अन्य नेता मौजूद थे। इनके अलावा दिल्ली विधानसभा के लिए पार्टी के प्रभारी बिजयंत पांडा भी बैठक में मौजूद रहे। नड्डा ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा की और अपनी ओर से कई निर्देश दिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button