देश
उत्तराखंड के खेलों का रुख बदल देंगे राष्ट्रीय खेल: मंत्री रेखा आर्या

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को लेकर उत्साह से लबरेज है। देश के इस सबसे बड़े खेल आयोजन की उलटी गिनती शुरू हो गई है। छह दिन बाद 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का विधिवत आगाज करेंगे। ये राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के खेलों गा रुख बदल देंगे। यह कहना है कि खेल मंत्री रेखा आर्या का। खेल मंत्री का मानना है कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की अवस्थापना तैयार हुई है, यह सुविधा हमारे नवोदित खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए तैयार करने में मदद करेगी।