केरल में प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला किया जा रहा है: जावड़ेकर

तिरुवनंतपुरम। केरल में कुछ मीडिया घरानों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि राज्य में प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला हो रहा है। उन्होंने सत्तारूढ़ वाम सरकार पर आरोप लगाया कि उसके कथित गलत कृत्यों को उजागर करने से रोकने के लिए मीडिया को ‘‘डराया-धमकाया’’ जा रहा है। कोच्चि में कुछ हफ्ते पहले एक प्रमुख मलयालम समाचार चौनल की एक महिला पत्रकार के खिलाफ दर्ज मामलों और तिरुवनंतपुरम स्थित एक ऑनलाइन समाचार चौनल तथा उसके कर्मचारियों के खिलाफ हाल की पुलिस कार्रवाई का जिक्र करते हुए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि दक्षिणी राज्य में ‘‘मीडिया को डराने-धमकाने के ऐसे मामले पहली बार सामने आए हैं।’’
उन्होंने कहा कि मीडिया और मीडिया कर्मियों के खिलाफ वाम सरकार की कार्रवाई स्पष्ट रूप से पिनराई विजयन नीत सरकार के कथित गलत कृत्यों को उजागर करने वालों के खिलाफ उनके ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ को दर्शाती है। जावड़ेकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ यह स्पष्ट रूप से एक राजनीतिक प्रतिशोध है और प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है। यह मीडिया को डराने-धमकाने का केरल सरकार का प्रयास है। यह निंदनीय है।’’ वहीं राज्य विधानसभा में नीलांबुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले वामपंथी विधायक पी.वी. अनवर ने कथित ‘ब्लैकमेलिंग’, फर्जी खबरें फैलाने और समाज को सांप्रदायिक आधार पर बांटने वाले मीडिया घरानों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। अनवर ने कहा, ‘‘ चाहे मुख्यधारा का मीडिया हो, यूट्यूब चौनल हों… कोई भी हो, कानूनी तौर पर उनके खिलाफ हरसंभव कार्रवाई की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम कानून के दायरे में हरसंभव कार्रवाई करेंगे। यदि संभव हुआ तो हम ऐसे मीडिया घरानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।