सैनिक कल्याण कोष में पांच लाख दान देने वाली शीला देशमुख सम्मानित

इंदौर। सैनिक कल्याण कोष में एक लाख से ज्यादा दान देने वाले दानदाताओं राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाता हैं। यह सम्मान राज्यपाल खुद राजभवन में देते हैं, लेकिन कोरोना काल मे यह सम्मान आयोजित नहीं किया जा सका। इसलिए सम्मान और प्रशंसा पत्र कलेक्टर के पास भेजे गए हैं। कलेक्टर इलैया राजा टी ने शीला देशमुख को प्रदान किया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी करतार सिंह सिरोही ने इंदौर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी. को शस्त्र सेना झंडा दिवस की ट्रॉफी एंव प्रशंसा पत्र भेंट किया। यह ट्रॉफी तथा प्रशंसा पत्र जिले द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए अपना लक्ष्य पूरा करने पर राज्यपाल द्वारा भेजे गए है। कलेक्टर ने शीला बालकृष्ण देशमुख को भी वर्ष 2020-21 के शस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में 05 लाख रुपये की राशि देने पर सम्मानित किया। शीला बालकृष्ण देशमुख किसी कारण वश खुद नहीं आ सकी इसलिए उनकी जगह उनके भतीजे विलास जोशी ने प्रशंसा पत्र एंव ट्रॉफी स्वीकार की। शीला बालकृषण देशमुख ने वर्ष 2022-23 के लिए भी पांच लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की जो कि इंदौर जिले में शस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में दूसरी बार दिया गया सबसे बड़ा अनुदान है।