देश
जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध: सीएम यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में जनजाति मंत्रणा परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जनजातीय वर्ग के कल्याण और उनकी संस्कृति के संरक्षण के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि जनजातीय समाज के धार्मिक स्थलों पर सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी और विद्यार्थियों को आकांक्षा योजना के तहत ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह भी बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही, उन्होंने जनजातीय मंत्रणा परिषद की बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने और वरिष्ठ अधिकारियों से समय-समय पर परामर्श करने के निर्देश दिए, ताकि योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो सके।