नए साल के जश्न में हुड़दंग मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

भोपाल। पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि नए साल के जश्न के दौरान भोपाल में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं बने, इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। शाम छह बजे से ही सड़कों पर पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा, जो देर रात तक मौजूद रहेगा।
2024 की बिदाई और नए साल 2025 का जश्न मनाने के लिए राजधानी में सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसी के साथ ही पुलिस ने भी भी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ली है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर की सड़कों पर 700 पुलिस कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। इसके साथ ही 25 स्थानों पर फिक्स चेकिंग पाइंट लगाए गए हैं। इन स्थानों पर ब्रीथ एनालाइजर के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की जाएगी। इसके साथ ही 50 बॉडीवार्न कैमरों के साथ पुलिस कर्मचारी अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करेंगे। पुलिस पुलिस अधिकारी इस चेकिंग व्यवस्था की लाइव रिपोर्टिंग देख सकेंगे।