देश
आप विधायक मोहिंदर गोयल की मुश्किल बढ़ी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड दस्तावेज मामले में जांच में शामिल होने के लिए आप विधायक मोहिंदर गोयल को एक और नोटिस भेजा है। इसमें कुछ बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया था और फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए थे।
बीते माह दक्षिणी जिला पुलिस ने बांग्लादेशियों के फर्जी कागजात बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। साथ ही, अवैध रूप से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रह रहे बांग्लादेशियों समेत कुल 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। इसी मामले में फर्जी कागजात बनाने वाले रोहिणी से पकड़े गए गिरोह के साथ विधायक के ऑफिस स्टाफ कर्मचारी के मिले होने की बात सामने आई है।