लेखक की कलम

ब्रेकिंग सिरेमनी के हीरो युवा और योगी

(अशोक त्रिपाठी-हिन्दुस्तान समाचार फीचर सेवा)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 3 जून को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान मंे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन और यश दोनों की प्राप्ति हुई। देश भर के उद्यमियों ने जहां 80 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव रखा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ की सरकार की तारीफ करने मंे कोई कसर बाकी नहीं रखी। उन्हांेने जब यह कहा कि यूपी के बढ़ते ग्रोथ के लिए यूपी के नवजवानों को बधाई दी तो इसमंे भी योगी का चेहरा झलक रहा था। प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी का भी जिक्र किया और कहा कि मैं वहां का सांसद हूं। इसलिए इस लोभ को छोड़ नहीं सकता और उद्यमियों से कहा कि आप लोग व्यस्त रहते हैं लेकिन समय निकालकर मेरी काशी को देखने आइए। काशी विश्व की ऐसी नगरी है जो अपनी पुरातन सामथ्र्य के साथ-साथ नए रूप मंे सजाई गयी है। इसके लिए भी उन्होंने योगी सरकार की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने ब्रेकिंग सिरेमनी को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमियों का यूपी के विकास पर विश्वास बढ़ा है। जनता का विश्वास योगी जी की सरकार पर है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार मंे वो ताकत है जो हमारा देश चाहता है। इसलिए प्रदेश की जनता ने 37 साल के बाद योगी की दुबारा सरकार बनायी। उन्होंने यूपी के महत्व को दर्शाते हुए कहा कि देश के पांचवें या छठें हिस्से की आबादी उत्तर प्रदेश की है। इसलिए उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति की बेहतरी से भारत के हर छठें व्यक्ति का विकास हो रहा है। पीएम ने कहा कि जिस प्रदेश को गंगा, यमुना और सरयू जैसी नदियों का आशीर्वाद मिल रहा है, उसके विकास को कोई नहीं रोक सकता। यूपी के एक जिला एक प्रोजेक्ट और गंगा के किनारे नेचुरल फार्मिंग योजना की सराहना भी प्रधानमंत्री ने की और कहा आधुनिक एक्सप्रेस वे, अन्तरराष्ट्रीय एयर पोर्ट और रेलवे स्टेशन यूपी मंे निवेश का वातावरण बनाने मंे सहायक हो रहे हैं।
इससे पूर्व ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे। लखनऊ रवाना होने से पहले उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। पीएम ने लिखा कि यूपी में रिकॉड निवेश के लिए पिछले 5 साल में लगातार प्रयास किए हैं। विभिन्न परियोजनाओं में हो रहे निवेश से प्रदेश के लोगों की जिंदगी में परिवर्तन आएगा। लॉ मार्टिनियर ग्राउंड से वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के लिए रवाना हो गए। यहां 80 हजार करोड़ रुपये परियोजनाओं की आधारशिला रखी। परियोजनाओं में कृषि और उससे संबद्ध, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं। इस समारोह में देश के उद्योग जगत के दिग्गज शामिल हुए। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अदाणी समूह के अध्यक्ष और एमडी गौतम अदाणी, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी संजीव पुरी, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिंदल ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल, लुलु ग्रुप के एमडी यूसुफ अली व वीपी एयर लिक्विड के मैथ्यू आइरीज सहित तमाम उद्योगपति मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में निवेशकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखा और उनसे जुड़ी जानकारी ली। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, दोनों उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम उद्योगपति व अधिकारीगण मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, “विकास के सुपथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ता ‘नया उत्तर प्रदेश’ सुविधा, सुरक्षा व संभावना के क्षेत्र में सतत कीर्तिमान गढ़ रहा है। विकास के क्षेत्र मंे तीव्र गति से छलांग लगाते हुए यूपी 14वें स्थान से आज दूसरे पायदान पर है। तभी निवेशकों का यह सबसे पसंदीदा है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी जी के मार्गदर्शन में ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश’ निवेश हेतु देश का श्रेष्ठतम गंतव्य बन गया है।
यह सेरेमनी ‘नए उत्तर प्रदेश’ की आकांक्षाओं को उड़ान देने जा रही है।गीडा की तरफ से 26 कम्पनियों के जरिये 1892 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ होगा। इन निवेश परियोजनाओं से 4657 नए रोजगार सृजित होंगे। कुल मिलाकर पांच लाख को रोजगार मिलेगा।
इससे पहले 21-22 फरवरी, 2018 को यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 आयोजित किया गया था, जबकि पहला ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 29 जुलाई, 2018 को और दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 28 जुलाई, 2019 को आयोजित किया गया था। पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान, 61,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था और दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 67,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 290 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था।
ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के विकास की सराहना की और राज्य के युवाओं की उनकी क्षमताओं के लिए प्रशंसा की। राज्य में इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, यूपी के युवाओं में आपके सपनों को पंख देने की क्षमता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी में 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश से संबंधित समझौते यहां हुए हैं। ये रिकॉर्ड निवेश यूपी में रोजगार के हजारों नए अवसर बनाएगा। ये भारत के साथ ही उत्तर प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी को बढ़ते दिखाता है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं काशी का सांसद हूं इसलिए इतना चाहूंगा कि कभी समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए। काशी बहुत बदल गई है। विश्व की ऐसी नगरी, अपनी पुरातन सामर्थ्य के साथ नए रंग-रूप में सज सकती है, ये उत्तर प्रदेश की ताकत का जीता-जागता उदाहरण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति में वो सामर्थ्य है कि आपके सपने और संकल्पों को नई उड़ान, नई ऊंचाई देगा।उत्तर प्रदेश के नौजवानों का परिश्रम, सामर्थ्य, समझ, समर्पण आपके सभी सपने, संकल्पों को सिद्ध करके रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया आज जिस भरोसेमंद साथी को तलाश रही है उस पर खरा उतरने का सामर्थ्य सिर्फ हमारे लोकतांत्रिक भारत के पास है। दुनिया आज भारत की क्षमता को भी देख रही है और भारत के प्रदर्शन की भी सराहना कर रही है।
यूपी में इनवेस्टर्स समिट का ये तीसरा संस्करण है, जिसकी शुरुआत पीएम मोदी के संबोधन के साथ हुई। पीएम मोदी ने कहा कि बीते साल दुनिया के 100 से अधिक देशों से, 84 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड निवेश आया है। भारत ने बीते वित्तीय वर्ष में 417 बिलियन डॉलर यानि 30 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निर्यात करके नया रिकॉर्ड बनाया है।
पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में केंद्र की एनडीए सरकार ने अपने 8 वर्ष पूरे किए हैं। इन वर्षों में हम रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म के मंत्र के साथ आगे बढ़े हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारत की पांचवें-छठवें हिस्से की आबादी रहती है यानि यूपी के एक व्यक्ति की बेहतरी, भारत के हर छठे व्यक्ति की बेहतरी होगी। मेरा विश्वास है कि यूपी ही है जो 21वीं सदी में भारत की ग्रोथ स्टोरी को मूमेंटम देगा। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button