लेखक की कलम

केजरीवाल का उमड़ा हिन्दुत्व

(अशोक त्रिपाठी-हिफी फीचर)
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हिन्दू हैं और समय-समय पर वह अपने हिन्दुत्व का परिचय भी देते रहते हैं। इसके लिए कभी वह मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए फोटो खिंचवाते हैं तो कभी हाथ मंे हनुमानजी का गदा उठाकर हनुमान भक्ति का परिचय देते हैं। अभी उन्होंने एक और कदम उठाया है जिससे लगता है कि केजरीवाल का हिन्दुत्व उमड पड़ा है। उन्हांेने घोषणा की है कि दिल्ली राज्य के सभी पुजारियों को 18 हजार रुपये महीने का मानदेय प्रदान किया जाएगा। केजरीवाल भले ही इस समय राज्य के मुख्यमंत्री नहीं हैं लेकिन पर्दे के पीछे सरकार के मुखिया वही माने जाते हैं। इसलिए उनकी घोषणा को आधिकारिक ही माना जाता है। केजरीवाल की इस घोषणा को राज्य मंे होने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है। पुजारियों के साथ ही गुरुद्वारों के ग्रंथियों को भी इतनी ही राशि मानदेय के रूप में मिलेगी। केजरीवाल कहते हैं कि दिल्ली वक्फ बोर्ड में रजिस्टर्ड मस्जिदों के इमाम को पहले से ही मानदेय मिल रहा है तो पुजारियों और ग्रंथियों को भी मानदेय मिलना चाहिए। सवाल यह उठता है कि पुजारियों और गं्रथियों को मानदेय देने का विचार अभी क्यों आया? बहरहाल, मंगलवार 31 दिसम्बर 2024 से ही केजरीवाल अपने राज्य के हनुमान मंदिरों के पुजारियों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहे हैं। इसका श्रीगणेश दिल्ली के क्नाट प्लेस के हनुमान मंदिर से होगा। आम आदमी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता खुद ही जाकर मंदिरों और गुरुद्वारों मंे पुजारियों व ग्रंथियों का रजिस्ट्रेशन करेंगे। पिछले चुनाव मंे जीत मिलने पर केजरीवाल ने हनुमान चालीसा का पाठ क्नाट प्लेस हनुमान मंदिर मंे ही किया था।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया है। इस योजना में दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इस योजना के लिए 31 दिसम्बर से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में सत्ता की वापसी के साथ ही ये योजना अमल में आ जाएगी। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी, जिसमें महिलाओं को 2100 रुपये दिये जाने का ऐलान किया गया। इसकी जांच हो रही है।
अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, दिल्ली के मंदिरों एवं गुरुद्वारों में सेवा करने वाले सभी पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान में एक महत्वपूर्ण योजना की घोषणा आज की जा रही है। इन सभी को सम्मान राशि आम आदमी पार्टी की ओर से दी जाएगी। हमारी सरकार के सत्ता में आते ही पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना शुरू हो जाएगी। यह देश में पहली बार हो रहा है। किसी पार्टी या सरकार ने ऐसा नहीं किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि भाजपा और कांग्रेस की पार्टी भी अपने राज्यों में ऐसी योजना पुजारियों और ग्रंथियों के लिए शुरू करंेगी।
केजरीवाल ने बताया कि पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से होगी। उन्होंने कहा, इस योजना का मंगलवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। इस योजना का शुभांरभ कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से हम करने जा रहे हैं। सबसे पहले हनुमान मंदिर से पुजारियों का रजिस्ट्रेशन मैं करूंगा, इसके बाद हमारी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता दिल्ली के सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में जाएंगे और पुजारियों, ग्रंथियों का रजिस्ट्रेशन करेंगे।
बीजेपी पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, मेरी बीजेपी से हाथ जोड़कर विनती है कि जैसे उन्होंने हमारी महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को रोकने का प्रयास किया। ऐसा कम से कम पुजारियों और ग्रंथियों के लिए शुरू की जा रही इस योजना को रोकने की कोशिश न करे। पुजारी और ग्रंथी हमारे और भगवान के बीच में एक ब्रिज का काम करते हैं।
उन्होंने कहा दिल्ली में दिल्ली वफ्क बोर्ड से रजिस्टर्ड मस्जिदों के ईमाम को पहले से ही सैलरी दी जाती है। उन्हें भी 18000 रुपये महीने वेतन दिया जाता है। इसलिए आज की योजना में सिर्फ हिंदू मंदिरों के पुजारी और सिख धर्म के गुरुद्वारे के ग्रंथियों को सम्मान देने की योजना का ऐलान किया गया। ईमामों को तरह ही पुजारियों और ग्रंथियों को 18000 रुपये दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि 2020 में मंगलवार को चुनाव नतीजों में आप की जीत पक्की होने पर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों का आभार व्यक्त किया था। साथ ही कहा था कि आज मंगलवार है और हनुमान जी का दिन है। प्रभु ने अपनी कृपा बरसाई है। उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि प्रभु (हनुमानजी) अगले पांच वर्ष तक हमें काम करने की शक्ति दें। ताकि हम दिल्ली को एक बेहतर और सुंदर शहर बना सकें। इसके बाद केजरीवाल मंगलवार की शाम कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर भी गए थे। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने केजरीवाल के इसी बयान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त कामयाबी मिली है। 70 में से 62 सीटें जीतकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गदगद हैं। देश भर से उन्हें बधाई देने का तांता लगा हुआ है। बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने जीत की बधाई देते हुए केजरीवाल पर तंज कसा। विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा, अरविंद केजरीवाल जी को जीत की बधाई! निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो। बजरंगबली की कृपा से अब दिल्लीवासी बच्चे क्यों वंचित रहे?
ध्यान रहे कि दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश जारी कर दिये हैं। दिल्ली चुनाव से पहले लॉन्च की गई इस योजना में अभी तक 22 लाख महिलाएं रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी ने एलजी के जरिये ये जांच के आदेश जारी कराए हैं। अरविंद केजरीवाल ने एलजी द्वारा महिला सम्मान योजना की जांच करने के आदेश पर बीजेपी को घेरते हुए कई आरोप लगाए। केजरीवाल ने कहा, बीजेपी वाले आपकी संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना को बंद करा देंगे। आपके मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देंगे, स्कूलों का कबाड़ा कर देंगे। फ्री शिक्षा बंद कर देंगे। बीजेपी दिल्ली चुनाव सब कुछ बंद करने के लिए लड़ रही है। बीजेपी वाले महिला सम्मान योजना बंद करना चाहते हैं। ये नहीं चाहते कि महिलाओं का भला हो। ये सभी योजनाओं को बंद कर देगी।श्
पंजाब सरकार द्वारा कैश ट्रांसफर मामले में एलजी वीके सक्सेना के ऑफिस ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर सचेत किया है। पत्र में कहा गया कि दिल्ली पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और ऐसे वाहनों की बारीकी से जांच करनी चाहिए, जो पंजाब से दिल्ली आ रहे हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से कहाा गया है कि पंजाब से ट्रांसफर हो रहे कैश के मुद्दे को मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन कार्यालय, दिल्ली के संज्ञान में लाएं, ताकि आने वाले दिनों में चुनाव में भ्रष्टाचार की आशंका कम हो। बता दें कि आम आदमी पार्टी पर पंजाब से कैश ट्रांसफर कराने के आरोप कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एलजी से मुलाकात के दौरान लगाए थे।
अब पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा कर केजरीवाल ने एक तीर से दो निशाने लगाये हैं। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button