लेखक की कलम

वडनगर का बड़प्पन

(मनीषा स्वामी कपूर-हिन्दुस्तान समाचार फीचर सेवा)

माँ। यह शब्द नहीं पूरा एक ग्रंथ है। इसका अध्ययन करने मंे पूरी उम्र बीत जाती है। गुजरात के वडनगर का यह बड़प्पन भी है जहां हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माँ हीरा बेन मोदी निवास करती हैं। हीराबेन मोदी सिर्फ इसलिए नमनीय नहीं हैं कि वे देश के प्रधानमंत्री की माता हैं बल्कि 18 जून को वह जीवेत शरदः शतम् को चरितार्थ करते हुए अपना 100 वां जन्मदिन मना रही हैं। यह सौभाग्य सभी को नहीं मिलता। हाटकेश्वर महादेव मंदिर संस्थान व नगर जनों ने हीराबेन के जन्मदिन समारोह के लिए सभी को आमंत्रित किया है। मेरा और तमाम लोगों का वहां पहुंचना संभव नहीं है लेकिन नरेन्द्र मोदी जैसे लाल को जन्मने वाली और देशप्रेम की घंूटी पिलाकर बड़ा करने वाली उस तपस्विनी को बारम्बार प्रणाम करने को मन करता है। ईश्वर उनको और लम्बी आयु दे ताकि हम सभी को उनका आशीर्वाद मिलता रहे। गुजरात मंे मैसाणा जिले का एक गांव वडनगर है। यहां सन् 1920 मंे जन्मी हीराबेन की शादी बहुत ही कम उम्र मंे एक चाय स्टाल के मालिक से हुई थी। हीराबेन को ईश्वर ने पांच बेटे और एक बेटी दी। सोमा मोदी रिटायर अफसर अमृत मोदी (मशीन आपरेटर), प्रह्लाद मोदी दुकानदार और पांचवें बेटे नरेन्द्र मोदी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री हैं। बेटी का नाम बसंती बेन हसमुखलाल मोदी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि उनके जीवन की सफलता में उनकी माता का सबसे बड़ा योगदान रहा है। नरेन्द्र मोदी 2014 मंे देश के प्रधानमंत्री बने थे। इसके बाद जब मोदी ने नोटबंदी की तब हीराबेन की चर्चा हुई थी क्योंकि वे खुद अपने रुपये बदलवाने बैंक गयी थीं। हीराबेन इस उम्र में भी अपने सभी कार्य स्वयं करती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के 100वें जन्मदिन पर उनके गांव वडनगर में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गायिका अनुराधा पौडवाल शिव आराधना करेंगी।सूत्रों के मुताबिक, अपनी मां हीराबेन के जन्मदिन पर पीएम मोदी भी उनसे मिलने जा सकते हैं। पीएम मोदी इस दिन अपनी मां के साथ रह सकते हैं। मेहसाणा जिले के वडनगर में 18 जून को प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन का सौवां जन्मदिन मनाया जाएगा। हाटकेश्वर महादेव मंदिर संस्थान व नगरजनों ने हीराबेन के जन्मदिन समारोह के लिए इंटरनेट मीडिया पर लोगों को खुला निमंत्रण दिया है। गांधीनगर महानगर पालिका के महापौर हितेश मकवाणा ने रायसण में हीराबेन के निवास से गुजरने वाली 80 मीटर लंबी सड़क का नामकरण हीराबेन मार्ग करने की घोषणा की है।
इससे पहले मार्च, 2022 में गुजरात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। मोदी ने मां ने चरण स्पर्श कर मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मोदी ने मां के साथ बैठकर भोजन भी किया। इसी साल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के अगले दिन मोदी गुजरात पहुंचे। मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया। इसके बाद मोदी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की। साथ ही, गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार का आगाज भी किया।
तीन साल पहले महाशिवरात्रि के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी समय निकालकर अपनी मां हीराबेन से मिलने गए थे। पीएम मोदी ने अपने परिवार के साथ लगभग 30 मिनट बिताए थे।
प्रधानमंत्री मोदी जब भी गुजरात के दौरे पर होते हैं, अपनी मां से मिलने जरूर जाते हैं। जनवरी 2020 में जब पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम के सिलसिले में गुजरात गए थे, तब भी उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की थी। 24 अगस्त, 2018 को एक दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने तय कार्यक्रम में बदलाव कर अपनी मां से मुलाकात की। यहां पीएम मोदी परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने 15 मिनट तक परिवार के लोगों से बात की। 26 दिसंबर, 2017 में गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की छठी बार सरकार बनी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विजय रूपाणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की। पीएम मोदी ने करीब 20 मिनट तक उनसे मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन उनसे मिलन पहली बार 16 मई, 2016 सात-रेस कोर्स रोड स्थित सरकारी निवास पहुंची थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मां के साथ गुजारे क्षणों को ट्विटर के जरिए साझा किया। उन्होंने मां के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा कीं थी, जिसमें वो अपनी मां को व्हीलचेयर पर घुमाते नजर आ रहे थे। अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी अक्सर अपनी मां से मिलने गुजरात जाते हैं। पीएम मोदी की मां हीरीबेन अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं। 2014 लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया था।
हीराबेन मोदी के जन्मदिन को खास बनाते हुए गांधीनगर में रायसन पेट्रोल पंप से 80 मीटर सड़क का नाम बदलकर पूज्य हीरा मार्ग रखने का फैसला किया गया है। पीएम मोदी 17 और 18 जून को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी अपनी मां से मिलने के बाद पावागढ़ में मां काली के मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे। साथ ही वडोदरा में एक रैली को भी संबोधित करेंगे। गांधीनगर के मेयर हितेश मकवाना ने बताया, जब हीराबा अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, तो हमने क्षेत्र में 80 मीटर सड़क का नाम पूज्य हीरा मार्ग रखने का फैसला किया है ताकि आने वाली पीढ़ी उनके जीवन से प्रेरणा ले सके’। हीराबा के बेटों द्वारा वडनगर में एक बड़ा उत्सव भी आयोजित किया गया है। उनके बेटे प्रह्लाद मोदी के अनुसार, ‘जैसा हीराबा शतायु की ओर बढ़ रही हैं, हमने वडनगर के हाटकेश्वर मंदिर में एक नव चंडी यज्ञ और सुंदर कांड का पाठ आयोजित किया है। इस मौके पर मंदिर में संगीत संध्या का भी आयोजन किया गया है।’ (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button