लेखक की कलम

सियासी दुश्मन भी कर रहे तारीफ

अजात शत्रु वही कहलाता है जिसकी सियासी दुश्मन भी तारीफ करें

(अशोक त्रिपाठी-हिन्दुस्तान समाचार फीचर सेवा)

राजनीति मंे अजात शत्रु वही कहलाता है जिसकी सियासी दुश्मन भी तारीफ करें। भाजपा के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को इसीलिए अजात शत्रु कहा जाता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर जब कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने तारीफों के पुल बांधे, तब अटल बिहारी बाजपेयी की याद आ गयी। नरेन्द्र मोदी की तारीफ अन्य नेता भी करते हैं लेकिन कांग्रेस नेता का जिक्र हमने इसलिए किया क्योंकि भाजपा और नरेन्द्र मोदी दोनों यह बात डंके की चोट पर करते हैं कि हम कांग्रेस मुक्त भारत बना रहे हैं। कांग्रेस को जड़मूल से समाप्त करने का संकल्प लेने वाले नेता के बारे में ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जबर्दस्त जोश और गतिशीलता वाले व्यक्ति हैं। उनमें कुछ चीजें हैं जो बहुत प्रभावशाली हैं….। कांग्रेस नेता शशि थरूर की यह तारीफ हमंे इन दिनों होली के उल्लास मंे भी देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश मंे तो होली पर्व से पहले ही होली मनायी जाने लगी। विधानसभा चुनाव के नतीजे भाजपा के जबर्दस्त प्रभाव को दर्शाते हैं। इसके साथ पीएम मोदी और योगी को महानायक माना जा रहा है। महानायक के चेहरे अर्थात् मास्क दुकानों पर लगे हैं। उनके नाम पर पिचकारी, गुलाल बिक रहा है। दुकानदार कहते हैं कि उनका कारोबार इससे खूब चल रहा है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत का सारा श्रेय पीएम मोदी को दिया है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने यूपी विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर कहा कि हमें बीजेपी से उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतनी बड़ी जीत मिलेगी। थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबरदस्त जोश और गतिशीलता वाले व्यक्ति हैं। उनमें कुछ चीजें हैं, जो बहुत प्रभावशाली हैं, खासकर राजनीतिक रूप से। हमें उम्मीद नहीं थी कि वो इतने बड़े अंतर से जीतेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा किया। यूपी के एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया था। एग्जिट पोल के इस अनुमान पर थरूर ने कहा कि जब तक एग्जिट पोल नहीं आए, तब तक मेरे दिमाग में कोई सवाल नहीं था। ज्यादातर लोग बहुत करीब की लड़ाई की उम्मीद कर रहे थे। कुछ लोग कह रहे थे कि समाजवादी पार्टी आगे है। कई लोगों को उम्मीद नहीं थी कि बीजेपी इतने बहुमत के साथ सत्ता में फिर से आने वाली है. समाजवादी पार्टी (सपा) की सीटें बढ़ी हैं और इसलिए वे एक अच्छे विपक्ष साबित होंगे।
बहरहाल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को मिली जीत का रंग अब बाजारों में भी दिख रहा है. होली कुछ ही दिनों में आने वाली है और ऐसे में प्रदेश के बाजार बीजेपी के रंग में डूबे गए हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के बाजारों में पीएम मोदी मास्क, गुलाल और पिचकारी खूब बेची जा रही हैं। पीएम मोदी मास्क को लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा और इसकी काफी डिमांड भी है। एक दुकानदार के अनुसार मोदी मास्क की मांग ज्यादा है और इसकी बिक्री भी अच्छी है। पिछले दो साल के विपरीत इस बार कारोबार अच्छा चल रहा है। दरअसल कोरोना के कारण दो सालों से लोग होली का त्योहार खुलकर नहीं मना पा रहे थे। कड़ी पाबंदियों के बीच ही दो सालों से होली मनाई जा रही थी। लेकिन कोरोना के मामले कम होने के कारण इस वर्ष धूमधाम से ये त्योहार मनाया जाएगा। वहीं हाल ही में प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आए हैं। जिसमें बीजेपी ने बहुमत के साथ सत्ता में फिर से वापसी की है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के बाजारों स्पेशल तरह की पिचकारी और मास्क बेचे जा रहे हैं। बच्चों और लोगों द्वारा पीएम के मास्क और पिचकारी खूब खरीदी जा रही है। इस वर्ष 18 मार्च को होली का त्योहार आ रहा है। दरअसल फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन होता है। फाल्गुन माह की पूर्णिमा 17 मार्च को है. वहीं होलिका दहन के अगले दिन ही होली खेली जाती है और लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं।
शशि थरूर को लगा कि वे मोदी को लेकर कुछ ज्यादा बोल गये। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि एक दिन मतदाता भारतीय जनता पार्टी को चैंका देंगे। लेकिन आज लोगों ने उन्हें वो दिया है. जो वे चाहते थे। प्रधानमंत्री की प्रशंसा के बाद, कांग्रेस नेता ने उनकी आलोचना भी की और कहा कि उन्होंने समाज में ऐसी ताकतों को उतारा है. जो हमारे देश को सांप्रदायिक और धार्मिक आधार पर बांट रही है. जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। यूपी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर थरूर ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने खूब मेहनत की है. पार्टी के लिए उन्होंने उल्लेखनीय और ऊर्जावान प्रचार किया है। मुझे नहीं लगता कि किसी एक व्यक्ति के प्रचार के आधार पर कांग्रेस को दोष दिया जा सकता है।
बहरहाल, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश में ही नहीं विदेशों में भी है। अप्रूवल रेटिंग एजेंसी के एक सर्वे में यह बात सामने आई है। पीएम मोदी ने विश्व के कई नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया है। मॉर्निंग कंसल्ट के इस सर्वे में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग सबसे अधिक 70 फीसद है। सर्वे में दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओबराडोर (66 फीसद) और तीसरे नंबर पर इटली के पीएम मारियो द्रागी (58 फीसद) है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल (54 फीसद) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (44 फीसद) छठे स्थान पर हैं।मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से प्रत्येक देश के वयस्कों के साथ साक्षात्कार के आधार पर रेटिंग निर्धारित की जाती है। यह आंकड़ा तैयार करने के लिए मॉर्निंग कंसल्ट ने भारत में 2,126 लोगों का ऑनलाइन इंटरव्यू लिया। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में शीर्ष नेताओं के लिए अनुमोदन रेटिंग को ट्रैक किया है।
इसलिए भारत में विपक्षी दलों के नेता भी यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करने लगे हैं तो इसमंे आश्चर्य की बात नहीं। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button