रोहित शर्मा टीम इंडिया की तीनों फार्मेट के बने कप्तान

नई दिल्ली। रोहित शर्मा को भारत व श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सिरीज व टी-20 का भी कप्तान बनाया गया है। इस प्रकार रोहित क्रिकेट के तीनों फार्मेट मंे कप्तान होंगे।
भारत-श्रीलंका के बीच होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है, साथ ही विराट कोहली को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है। जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया गया।
मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा द्वारा 19 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें टीम का ऐलान किया गया। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए विराट कोहली, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है। शार्दुल ठाकुर को टेस्ट टीम से भी आराम दिया गया है। टेस्ट टीम से सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे की छुट्टी हो गई है। चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा कि दोनों को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की छूट दी गई है।
श्रीलंका सीरीज के लिए टेस्ट टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार।