राहुल के बंगला खाली करने के बारे में बोले कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे

नई दिल्ली। राहुल गांधी को बंगला खाली करने का नोटिस मिलने पर कांग्रेस तिलमिलाई हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि भाजपा यह सब उन्हें अपमानित करने के लिए कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद उन्हें सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसपर भी केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। हालांकि, उन्होंने इसके साथ ही यह भी संकेत दिया है कि अगर राहुल को बंगला खाली करना पड़ा तो वह कहां रह सकते हैं। खड़गे ने उन्हें अपने सरकारी बंगले में रहने का भी ऑफर दिया है। खड़गे राहुल गांधी के साथ कर्नाटक के दौरे पर हैं। बंगला खाली करने के नोटिस पर भड़की कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी नेता राहुल गांधी के बंगला खाली करने की संभावनाओं पर बड़ा बयान दिा है। उन्होंने सरकारी नियमों के तहत बंगला खाली करने के लिए राहुल गांधी को मिले नोटिस को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला किया है। मोदी सरनेम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में आपराधिक मानहानि के दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता छिन चुकी है। इसको लेकर कांग्रेस पहले से ही सत्ताधारी बीजेपी पर आरोप लगा रही है। लेकिन, जब 22 अप्रैल तक उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस मिला है तो वह और भड़क गई है।