होली के बाद बढ़ी यात्रियों की भीड़

लोहाघाट (चंपावत)। घर में होली मनाने के बाद लोगों का मैदानी क्षेत्रों की ओर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज प्रबंधन ने दो अतिरिक्त बसें चलाईं।
रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि लोहाघाट डिपो की 17 बसों का संचालन किया गया। इनमें से बरेली के लिए दो अतिरिक्त बसें चलाईं गईं। एजीएम ने बताया कि होली के बाद मैदानी क्षेत्रों की ओर जाने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए कई व्यवस्थाएं की गईं हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली के लिए पांच, बरेली के लिए चार, देहरादून के लिए तीन, गुरुग्राम, काशीपुर, नैनीताल, हल्द्वानी के लिए एक-एक बस का संचालन किया गया। इसके लिए यात्री सुबह से ही रोडवेज स्टेशन में पहुंचने लगे थे। बसों में सीट पाने के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ी। एजीएम ने बताया कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।