Uncategorizedराजनीतिलेखक की कलम

पश्चिम बंगाल में ‘दिनेश’ खिला रहे कमल

(अशोक त्रिपाठी-हिफी फीचर)

  • लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद भरभराकर ढह जाएगा दीदी के भ्रष्टाचार का किला
  • सुशासन भाजपा की सरकारों की पहचान
  • बंगाल में विकास कार्य हुए पूरी तरह से ठप्प
  • यूपी से 6 साल में ही गायब हुए अपराध अपराधी और माफिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य मंे भाजपा के नेताओं को अलग-अलग क्षेत्रों मंे केन्द्र सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने और इन नीतियों से लाभान्वित होने वालों से सम्पर्क करने का दायित्व सौंपा गया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) डा. दिनेश शर्मा को पश्चि बंगाल मंे यह दायित्व निभाना है। दिनेश शर्मा कहते हैं कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को यहां लागू करने में भ्रष्टाचार हो रहा है। इससे विकाय कार्य ठप्प हो गये हैं। वह जनता को बतलाते हैं कि सुशासन भाजपा सरकारों की पहचान है। इसलिए पहले लोकसभा चुनाव में और बाद में विधानसभा चुनाव मंे भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाएं। बताते हैं डा. दिनेश शर्मा की इन बातों का जनता पर प्रभाव भी पड़ रहा है और राज्य मंे विकास कार्यों को लेकर जनता ममता बनर्जी सरकार पर उंगली भी उठाने लगी है।
यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 साल पूर्ण होने के अवसर पर चल रहे महासम्पर्क अभियान के तहत आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि बंगाल की जनता के मन में भाजपा के पक्ष में हाई वोल्टेज करंट बह रहा है। वह आने वाले चुनाव में भाजपा को 35 से अधिक सीट पर चुनाव जिताकर केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनवाने जा रही है। भाजपा की इस जीत के बाद बंगाल में दीदी के भ्रष्टाचार का किला भरभराकर ढह जाएगा। टीएमसी पर बंगाल को गर्त में ले जाने का आरोप लगाते हुए डा शर्मा ने कहा कि प्रदेश में माफिया राज हावी है। आज सूबे में खनन, गिट्टी, पशु तस्करी, सोने की तस्करी का माफिया हावी है और हत्या अपहरण महिलाओं से बदसलूकी एक व्यवसाय बन गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी 2017 में भाजपा की सरकार बनने के पहले यही हाल था पर 6 साल में ही यूपी से अपराध और अपराधी व माफिया गायब हो गए हैं। आज प्रदेश में 3.90 लाख करोड का निवेश आया है। 20 हवाई अड्डे बन गए हैं। आज यूपी के हर जिले में मेडिकल कालेज बन गए हैं। पिछले पांच साल में 250 माध्यमिक विद्यालय व 78 डिग्र्री कालेज बने हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन भाजपा की सरकारों की पहचान है और यहां के बुआ भतीजे को सुशासन का मंत्र सीखने की जरूरत है जिससे कि बंगाल की जनता भी देश में हो रहे विकास के साथ कदमताल कर सके। इसके लिए उन्हें दिल्ली अथवा यूपी जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अथवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुशासन का मंत्र लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज पूरे विश्व के नेता के तौर पर उभरे हैं आज उनकी लोकप्रियता देश की सीमाओं के पार पहुच चुकी है। आज बडे बडे देशों के नेता उनका नेतृत्व स्वीकार कर रहे हैं।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल के विकास के लिए केन्द्र सरकार तो कटिबद्ध है पर विकास के लिए राज्य सरकार का सहयोग नहीं मिल रहा है। जो बंगाल किसी समय में सबसे सम्पन्न राज्य हुआ करता था तथा देश के लोगों को नौकरी से लेकर व्यवसाय देता था वह आज कराह रहा है। इसके विकास को कंाग्रेस और कम्युनिस्टों ने स्लो पॉइजन देकर खराब किया और पिछले 10 साल में टीएमसी ने तो इसका बेडा ही गर्क कर दिया है। चैडी सडकों वाले बंगाल में सडकें खस्ताहाल हैं और पता ही नहीं चलता कि सडक में गडढा है कि गडढे में सडक है। कभी रोजगार देने वाले बंगाल का हाल कुछ ऐसा है कि अब यहां के लोगों को नौकरी के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड रहा है। राज्य के इस पतन का सबसे बडा कारण भ्रष्टाचार है जो पिछले पांच साल में चरम सीमा पर पहुच गया है। डा शर्मा ने कहा कि यहां पर दीदी के अलावा पर्दे के पीछे भी एक मुख्यमंत्री है। जबसे उन्होंने कमान संभाली है सूबे का कोई विभाग ऐसा नहीं बचा है जहां से वसूली नहीं होती हो। भारत सरकार की मुद्रा योजना व मनरेगा जैसी योजना के लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ पाने की अभी राह ही देख रहे हैं। इसका पैसा कहा गया कुछ पता नहीं है। मनरेगा का तो पूरा पैसा भी खर्च नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री आवास और शौचालय योजना का हाल भी कुछ ऐसा ही है कि पैसा कहां गया किसी को पता नहीं है। प्रधानमंत्री ने देश के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक के उपचार की व्यवस्था की है पर बंगाल के लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया स्वास्थ्य सुरक्षा का यह कवच भी नहीं मिल रहा है। किसान सम्मान निधि देश के अन्य राज्यों के किसानों को राहत दे रही है पर बंगाल का किसान आज भी इससे वंचित ही है। बंगाल में गांवों में आज भी बिजली सडक जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। सरकारी कर्मचारी को पूरा डीए तक नहीं दिया जा रहा है। ऐसा लगता है कि राज्य सरकार ने राज्य के विकास को बंगाल की खाडी में फेंक दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ताओं का उत्पीडन हो रहा है। भाजपा के कार्यक्रमों को अनुमति नहीं दी जाती है। यह उत्पीडन अधिक चलने वाला नहीं है। इसे रोका जाना चाहिए नहीं तो आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब दे देगी। केंद्रीय मंत्री श्रीमती प्रतिमा भौमिक ने भी पत्रकार वार्ता को संबोधित किया और अन्य कार्यक्रमों में सहभागिता की।
डा. शर्मा ने कहा बंगाल में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों पर यदि ममता दीदी अंकुश रख नहीं पा रही है तो उन्हें उत्तर प्रदेश अपने प्रिय भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ आना चाहिए और माफियाओं को कैसे ठीक किया जाता है इसका गुरु मंत्र योगी आदित्यनाथ जी से प्राप्त करना चाहिए। उन्हांेने कहा वोट बैंक के लालच में ममता सरकार अधिकांश जनता नौजवानों को अशिक्षित रखना चाहती है। पश्चिम बंगाल के जनपद साउथ चैबीस परगना में ममता सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में केंद्र सरकार की योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। राज्य की जनता को विकास से वंचित रखा जा रहा है। जब गांवों में लोगों से पूछो कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिला तो एक स्वर से जनता मना कर देती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वोट बैंक के लालच में जनता को शिक्षा से वंचित रखे हुए है, क्योंकि उसे मालूम है कि अगर वे शिक्षित हो जाएंगे तो उनका वोटबैंक नहीं बचेगा। राज्य में गरीबों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा रहा है तथा नौजवानों को रोजगार उपलब्ध नहीं है। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button